ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने आज चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल की खिंचाई करते हुए कहा कि इस महीने के शुरू में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और अन्य को लेकर कुछ गोपनीय तथ्यों का खुलासा करना ‘अनैतिक’ था। ठाकुर ने सीधे शब्दों में नहीं बताया कि पाटिल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन उन्होंने कहा कि ‘बीसीसीआई में उपयुक्त व्यक्ति’ उनसे जल्द ही इस मसले पर बात करेंगे जिसके कारण बड़ा विवाद पैदा हो गया था। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पाटिल ने हाल में खुलासा किया था कि चयन पैनल सचिन तेंदुलकर को टीम से बाहर कर सकता था लेकिन इससे पहले उन्होंने अंतररष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और यह भी बताया कि वह विश्व कप 2015 से पहले धोनी को वनडे की कप्तानी से हटाने पर विचार कर रहे थे। ठाकुर ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं। संदीप को पूर्व अध्यक्ष होने के नाते ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए थी। जब वह चेयरमैन थे वह इन सवालों का अलग तरह से जवाब देते थे। लेकिन उसके (कार्यकाल समाप्त होने) बाद उन्होंने भिन्न तरह के जवाब दिये। उन्होंने ऐसा करके पूरी तरह से अनैतिक काम किया।’ बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘किसी को भी इस विभाग (चयन मसलों) को लेकर अनैतिक और अवांछनीय टिप्पणियां करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उन पर अध्यक्ष बनने के लिये भरोसा किया गया, क्योंकि उन्होंने पर्याप्त क्रिकेट खेली है। उनके साथ चार अन्य चयनकर्ता थे, उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्हें (पाटिल) भी इससे बचना चाहिए था।’

कानपुर: भारत ने न्यूजीलैंड को कानपुर टेस्ट में हरा दिया है। पांचवें और अंतिम दिन के खेल में 500वें टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रन से शिकस्‍त दे दी। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी सिर्फ 236 रनों पर ही सिमट गई और वह भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला नहीं कर पाई। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए। आज पांचवां दिन जब खेल शुरु हुआ तब भारत जीत से सिर्फ छह विकेट दूर था। देखते-देखते फिरकी की फांस में न्यूजीलैंड फंसता चला गया और भारत ने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में उसे हरा दिया। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां 197 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले कल यानी चौथे दिन करिश्माई आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिकार्ड प्रदर्शन से भारत ने शनिवार को यहां बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिये उतरे न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर कर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ी जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रन पर समाप्त घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिये 434 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 93 रन बनाये थे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिये अश्विन का सामना करना मुश्किल रहा जिन्होंने अब तक 68 रन देकर तीन विकेट लिये हैं। अपना 37वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किये। वह आस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 मैच) के बाद सबसे कम मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने। भारत ने सुबह अपनी पारी एक विकेट पर 159 रन से आगे बढ़ायी।

कानपुर: यहाँ ग्रीन पार्क स्टेडियम पर जारी भारत-न्यूजीलैंड की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड ने 434 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 93 रन बनाए। न्यूजीलैंड अभी लक्ष्य से 341 रन पीछे है। अश्विन ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए जबकि न्यूजीलैंड का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। स्पिनरों की मददगार पिच पर चौथी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज असहाय दिखे। ऑफ स्पिनर अश्विन ने महज 37 टेस्ट मैच में अश्विन ने अपने करियर का 200वां विकेट लिया। पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान विलियमसन 25 रन के निजी स्कोर पर अश्विन का 200वां शिकार बने। इससे पहले पारी के चौथे ही ओवर में अश्विन ने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनरों को निपटा दिया। अश्विन ने मार्टिन गप्टिल को सिली पाइंट पर मुरली विजय के हाथों कैच कराया और इसी ओवर में टॉम लाथम को पगबाधा कर दिया। गप्टिल खाता नहीं खोल सके जबकि लाथम ने दो रन बनाए। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रन पर समाप्त घोषित की। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जब पारी समाप्त करने की घोषणा की तब रोहित शर्मा 68 और रविंद्र जडेजा 50 रन पर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए। चौथे दिन का खेल शुरू होने पर भारत का दूसरा विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा। कल के नाबाद बल्लेबाज मुरली विजय 76 बनाकर कीवी स्पिनर कीवी स्पिनर मिशेल सैंटनर की गेंद पर आउट हुए। पुजारा और विजय ने पहली पारी में भी फिफ्टी जड़ा था। विजय-पुजारा की जोड़ी ने लगातार दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी निभाई।

कानपुर: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 291 रन बनाए। क्रीज पर रवींद्र जडेजा (16) और उमेश यादव (8) टिके हुए हैं। 500वें टेस्ट के ऐतिहासिक अवसर पर कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए पहला दिन अपने नाम कर लिया। भारत ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम में मेजबानों को निराश किया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। उनके अलावा चेतेश्वर पुजार ने 62 रनों का योगदान दिया। पुजारा ने अपनी पारी में 109 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए। वहीं, विजय ने अपनी पारी में 170 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों की मदद से अर्धशतकी पारी खेली। रोहित शर्मा ने 35 और अश्विन ने 40 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और पुजारा को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी निभाई और जब लग रहा था कि वे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहेंगे तब दोनों ने अपने विकेट गंवाए। कप्तान विराट कोहली केवल दस गेंद तक टिक पाए और नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंजिक्य रहाणे (18) और रोहित शर्मा क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रविचंद्रन अश्विन ने फिर से अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया। वह वर्ष 2016 में भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। मैच का पहला दिन होने के बावजूद पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी। न्यूजीलैंड की तरफ से पांच विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। मिशेल सैंटनर ने 77 रन देकर तीन विकेट जबकि ईश सोढ़ी और मार्क क्रेग ने एक-एक विकेट लिया है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 52 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख