ताज़ा खबरें

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन रिपोर्टों पर अधिकारिक रूप से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष आईसीसी को लिखकर कहेंगे कि पाकिस्तान को किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत के साथ नहीं रखा जाये। पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब पीटीआई से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि कुछ भी अधिकारिक रूप से नहीं हुआ है तो इस तरह की खबरों पर टिप्पणी करना बेकार है। उन्होंने कहा, ‘हम हालिया दिनों में इस तरह के बयान सुन रहे हैं और पढ़ रहे हैं लेकिन हमें नहीं लगता कि इस समय इन पर प्रतिक्रिया करना जरूरी है।’ बीसीसीआई अध्यक्ष और सत्ताधारी भाजपा के शीर्ष नेता अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा था कि बीसीसीआई आईसीसी से कहेगा कि वह भारत और पाकिस्तान को आईसीसी की किसी भी प्रतियोगिता में एक ग्रुप में नहीं रखे।

इससे पहले ठाकुर ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान से किसी भी तरह के क्रिकेट संबंध की संभावना से इनकार कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख