ताज़ा खबरें

कराची: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव का असर खेल संबंधों पर भी दिख रहा है और कई भारतीय खिलाड़ियों ने कराची और लाहौर में होने वाले आईटीएफ सीनियर विश्व किंग टेनिस चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया है। पाकिस्तान टेनिस महासंघ के सचिव खालिद रहमानी ने बताया कि भारत के सीनियर खिलाड़ी लाहौर की पीएलटीए टेनिस अकादमी में 30 अक्टूबर से छह नवंबर तक होने वाली प्रतियोगिता से हट गए हैं। उन्होंने बताया, "हमें 21 अक्टूबर की समय सीमा के दिन उनके नाम वापस लेने की जानकारी मिली." रहमानी ने बताया कि दिलीप मोहंती, शहरयार सलामत, प्रसाद आप्टे, गुरदर्शन सिंह, पवन जैन और नरेश खत्री को 35 वर्ष से अधिक, 45 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की स्पर्धा में हिस्सा लेना था। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत के पार्थ अग्रवाल भी 23 से 26 अक्टूबर तक इस्लामाबाद में होने वाले पांच हजार डालर इनामी फेडरल कप एटीटी टेनिस चैम्पियनशिप से हट गए हैं।

चंडीगढ़: ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा ने एलीट खिलाड़ियों के लिए भारत में अपनी तरह का पहला हाई परफॉर्मेंस केंद्र स्थापित किया है जिसमें अत्याधुनिक उपकरण मौजूद हैं। मोहाली में इस आधुनिक केंद्र का उद्घाटन भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक इंजेती श्रीनिवास ने किया और विभिन्न केंद्रों से साइ विशेषज्ञों की 12 सदस्यीय टीम ने यहां का दौरा किया। खिलाड़ी समय लेने के बाद बिना कोई पैसा खर्च किए यहां ट्रेनिंग कर सकते हैं। बीजिंग ओलंपिक 2008 के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने ढांचा और प्रणाली स्थापित करने में मदद की है जिससे कि खिलाड़ियों को भारत में पहली बार अपना आकलन करने और ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा। केंद्र के प्रत्येक हाई परफॉर्मेंस उपकरण में थ्रीडी कैमरा, मोशन सेंसर और डिजिटल स्क्रीन लगी है। इस दिग्गज निशानेबाज के पिता एएस बिंद्रा ने कहा कि उनका बेटा हमेशा से खेल को कुछ वापस देना चाहता था।

अबुधाबी: पाकिस्तान के 452 रन के मजबूत स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी लड़खड़ा गयी और उसने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपने चार विकेट मात्र 106 रन पर गंवा दिये। वेस्टइंडीज अभी पाकिस्तान के स्कोर से 346 रन पीछे है। वेस्टइंडीज ने दिन की समाप्ति के आखिरी दो ओवर में अपने दो विकेट गंवाए और वह संकट में फंस गया। मार्लोन सैमुअल्स 30 रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रेग ब्रैथवेट दिन के आखिरी ओवर में रनआउट हो गये। ब्रैथवेट ने 21 रन बनाये। ओपनर लियोन जॉनसन ने 12 और डैरेन ब्रावो ने 43 रन बनाये। बांये हाथ के तेज गेंदबाज राहत अली ने दो और लेग स्पिनर यासिर शाह ने एक विकेट लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने सुबह चार विकेट पर 304 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 452 रन पर समाप्त हुई। मध्यम तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने अपने टेस्ट करियर में पहली पार पांच विकेट हासिल किये। एक समय पाकिस्तान की पहली पारी 500 के पार जाती हुई लग रही थी लेकिन शैनन की गेंदबाजी से मेजबान टीम 119.1 ओवर में 452 रन बनाकर आउट हो गयी। कप्तान मिस्बाह उल हक अपने 90 रन के स्कोर में छह रन का इजाफा ही कर सके और गैब्रियल ने उन्हें पगबाधा करते हुए दिन का पहला विकेट लिया। मिस्बाह ने 162 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर 96 रन बनाए और पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

अहमदाबाद: द एरेना बाय ट्रांसस्टेरिडया में खेले गए कबड्डी विश्व कप के फाइनल में शनिवार को मेजबान भारत ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी ईरान को नौ अंकों के अंतर से हरा खिताब पर कब्जा जमाया। मौजूदा चैम्पियन भारत ने ईरान को 38-29 से मात देते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। भारत की जीत के हीरो दिग्गज रेडर अजय ठाकुर रहे। अजय ने पहले हाफ तक पीछे चल रही भारत को लगातार सफल रेड डालते हुए न सिर्फ बारबरी दिलाई बल्कि अहम समय पर भारत को मजबूत किया। उन्होंने कुल 12 अंक हासिल किए। भारत ने मैच की पहली रेड डाली लेकिन कप्तान अनूप कुमार खाली हाथ लौटे। अजय ठाकुर ने भारत का खाता खोला और फिर स्कोर 2-0 कर दिया। लेकिन मिराज ने अपनी टीम का खाता खोला और फिर ईरान ने बोनस अंक हासिल करते हुए 2-2 से बराबरी कर ली। यहां से कभी भारत आगे होता तो कभी ईरान। मिराज ने दो अंक लेते हुए अपनी टीम को 9-7 से आगे कर दिया था। यहां भारत ने सुपर टैकल करते हुए दो अंक हासिल कर स्कोर 10-9 कर लिया। हालांकि ईरान ने बढ़त को कायम रखते हुए हाफ टाइम तक मेजबानों पर 18-13 की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया। इस हाफ में मिराज ने एक बार फिर अपनी टीम का खाता खोला। ईरान ने 19-14 की बढ़त ले ली थी। लेकिन अजय ठाकुर ने इस हाफ में लगातर सफल रेड डालते हुए भारत को 20-20 की बराबरी पर ला खड़ा किया। बराबरी के बाद भारत ने ईरान को ऑल आउट कर स्कोर 24-21 कर भारतीय खेमे में खुशी की लहर ला दी। यहां से भारत ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और 38-29 से जीत हासिल की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख