ताज़ा खबरें

मेलबर्न: मेलबर्न में इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दे दी। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।

मेलबर्न के मैदान पर 5 दिन तक चली जद्दोजहद के बाद आखिरकार बॉक्सिंग डे टेस्‍ट का रिजल्‍ट आया। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के इस चौथे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली टीम ने इस जीत के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 13 साल बाद हराया

ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने घर पर 13 साल बाद बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में भारतीय टीम को हराया है। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने दिसंबर 2011 में मेलबर्न में खेले गए टेस्‍ट में भारतीय टीम को 122 रन से मात दी थी। इस मैच के बाद भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले गए 3 में से 2 टेस्‍ट भारतीय टीम ने जीते थे। साथ ही 1 मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था।

2014 में ड्रॉ हुआ था टेस्‍ट

दिसंबर 2014 में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्‍ट ड्रॉ रहा था। इसके बाद दिसंबर 2018 में मेलबर्न में हुए टेस्‍ट मैच में भारत ने कंगारुओं को 137 रन से रौंदा था। भार‍त और ऑस्‍ट्रेलिय के बीच पिछला बॉक्सिंग डे टेस्‍ट दिसंबर 2020 में खेला गया था। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था।

पिछले 5 बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

दिसंबर 2011: ऑस्‍ट्रेलिया 122 रन से जीता।

दिसंबर 2014: मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ।

दिसंबर 2018: भारत 137 रन से जीता।

दिसंबर 2020: भारत 8 विकेट से जीता।

दिसंबर 2024: ऑस्‍ट्रेलिया 184 रन से जीता।

मुकाबले पर एक नजर

मुकाबले की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। स्‍टीव स्मिथ (140) के शतक और सैम कोंस्टस (60)-मार्नस लाबुसेन (57) ने फिफ्टी लगाई। ऐसे में कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बना दिए। नीतीश रेड्डी (114) के शतक और यशस्‍वी जायसवाल (82) के अर्धशतक के चलते भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए।

मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद रोहित शर्मा बोले- हमारे पास बेहतर प्रदर्शन करने के मौके थे...

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को हराने के बाद, कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हमारे पास बेहतर प्रदर्शन करने के मौके थे, लेकिन हमने वे मौके गंवा दिए। आज भी, हम खेल को ड्रॉ तक ले जा सकते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। अतीत के बारे में सोचने की कोई बात नहीं है। एक बल्लेबाज के तौर पर, मैं जो बहुत सी चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं, वे उस स्तर पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जहां मैं पहुंचना चाहता हूं। ऐसी चीजें हैं, जिन पर टीम को ध्यान देने की जरूरत है और मुझे व्यक्तिगत रूप से उन पर ध्यान देने की जरूरत है..."

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख