ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: आरबीआई ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी गलती की है। सेंट्रल बैंक ने 30 हजार करोड़ रुपए की कीमत के गलत नोट छाप दिए हैं। यह गड़बड़ी हजार रुपए के नोटों में हुई है। ये नोट बिना सिल्वर सिक्युरिटी थ्रेड के छापे गए हैं। 30 करोड़ नोट में से 20 करोड़ तो रिजर्व बैंक के पास हैं, लेकिन 10 करोड़ नोट बाजार में जारी किए जा चुके हैं। गलती का पता चलने के बाद आरबीआई और फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इन नोटों को जलाने का फैसला किया है। अगर आपके पास भी ऐसा नोट आ गया है तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। आरबीआई बैंकों ऐसे नोट एक्सचेंज करने का आदेश दिया है। होशंगाबाद और नासिक में कुछ कर्मचारियों के निलंबन के बाद इस गलती का पता चला है। आरबीआई के मुताबिक, 1 हजार के 5AG और 3AP सीरीज के नोट सिल्वर सिक्युरिटी थ्रेड के बगैर छप गए हैं।

नई दिल्ली: बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर कटौती की सीमा मौजूदा डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने और करमुक्त सावधि जमा स्कीमों के लिए परिपक्वता की मियाद घटाकर एक साल किए जाने की वकालत की है जिससे घरेलू बचत को प्रोत्साहन मिल सके। वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बजट पूर्व चर्चा के दौरान उन्होंने यह मांग भी की कि 50,000 रुपये से अधिक के ब्याज पर कर कटौती की जाए जो वर्तमान में 10,000 रुपये है। इस दौरान जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू किए जाने के बाद 2015-16 में प्राथमिक बचत बैंक जमा खाते खोलने में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

नई दिल्ली: रेलवे की पिछले साल दिसंबर में यात्री और मालभाड़ा कमाई लक्ष्य से कम रही है। इससे रेलवे की चिंता बढ़ गई है। लक्ष्य में कमी के अलावा नकदी संकट से जूझ रहा रेलवे सकल बजटीय समर्थन में 12,000 करोड़ रुपये की कटौती का सामना कर रहा है। साथ ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के कारण उस पर 32,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। रेलवे ने दिसंबर, 2015 में माल लदान से 9,533.07 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि लक्ष्य 10,918.53 करोड़ रुपये था। यानी रेलवे की इस मद में कमाई लक्ष्य से 12.69 प्रतिशत कम रही। रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यात्री खंड में रेलवे ने पिछले साल 3,786.12 करोड़ रुपये प्राप्त किए जो लक्ष्य से 6.11 प्रतिशत कम है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महत्वाकांक्षी स्टार्ट अप अभियान को औपचारिक रूप से लॉन्च किया और इसके एक्शन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्‍टार्ट अप इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले साल मैंने कहा था कि स्‍टार्टअप इंडिया की शुरुआत होगी और आज करीब सौ-सवा सौ दिन के बाद ये योजना सामने है। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के मुख्य अंश - आज देश के युवा आपको देख रहे हैं। ज्‍यादातर लोगों को लगता है कि सरकार ये करेगी तो ये होगा। मेरी सोच अलग है, मेरी सोच ये है कि सरकार ये नहीं करेगी, तो इतना कुछ हो जाएगा। इसलिए हम अब ना करने का निणर्य करें तो ये लोग 10 साल में देश को कहां से कहां पहुंचा दें। विरोध के बावजूद जो लोग टिके होंगे उनको आज लोग कह रहे होंगे कि वाह इसने तो कमाल कर दिया। हर स्‍टार्टअप की लगभग यही कहानी होगी। 23 साल का कोलंबस जब निकला होगा तो सबने कहा होगा कि क्‍या मिलेगा। लेनिक उसने सोच रखा होगा कि उसे दुनिया को एक नया रास्‍ता देना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख