ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: सरकार भावी उद्यमियों के लिए कारोबार शुरू करने एवं उससे बाहर निकलने को आसान बनाने पर काम कर रही है ताकि भारत में स्टार्टअप वातावरण को प्रोत्साहन मिल सके। केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज  (शनिवार) यह बात कही। सीतारमण ने यहां ‘स्टार्टअप इंडिया’ सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि जितना एक स्टार्टअप शुरू करना महत्वपूर्ण है, उतना ही उससे बाहर निकलना भी महत्वपूर्ण है। सरकार निकासी को भी आसान बनाने पर काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरण जेटली दिवाला संहिता पर ‘कड़ी मेहनत’ के साथ काम कर रहे हैं। दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता 2015 के तहत दिवाला एवं संकटग्रस्त कंपनियों के लिए एक आसान निकासी का विकल्प उपलब्ध कराया गया है।

इस संहिता को आगे जांच के लिए सांसदों की 30 सदस्यीय संयुक्त समिति के पास भेजा गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सीतारमण ने कहा, ‘‘मुझे पक्का विश्वास है कि इन उपायों से हम स्टार्टअप्स के लिए सही चीजें कर रहे हैं ताकि वे भारत में बने रहें और उन्हें कहीं और जाने पर विचार न करना पड़े।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख