मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप इंडिया पहल के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छोटे उद्यमियों और उद्यम निवेशकों को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री मुंबई और महाराष्ट्र को स्टार्टअप इकाइयों की राजधानी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। फडणवीस ने यहां मूल निवेश और प्रवर्तन मंच का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘आपने मुझे एक लक्ष्य दिया है। आने वाले दिनों में हम महाराष्ट्र और मुंबई को स्टार्टअप की राजधानी बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि आज पेश किया जा रहा स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया पहल का खाका सरकार का देश के उद्यमियों के लिए नए साल का तोहफा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘कहा जाता है कि उस विचार से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं है जिसका समय आ गया है।
लेकिन यदि किसी शक्तिशाली विचार को मजबूत माहौल का समर्थन न मिले तो उसका क्या? यह विचार कहीं और चला जाता है। हम इसी स्थिति से गुजर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीय युवा इतना शक्तिशाली है कि उन्हें बस सिर्फ अपने विचार को वास्तविकता में बदलने के लिए थोड़ी मदद की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडटप इंडिया सरकार का उद्यमियों के लिए नए साल का तोहफा होगा।’’