ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: आप अगले कुछ दिन में अगर बैंक लेन-देन करना चाहते हैं तो बुधवार तक कर लें क्योंकि गुरुवार यानी 24 मार्च से बैंकों में लगातार चार दिन का अवकाश होगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि बैंक यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि इन छुट्टियों के दौरान एटीएम काम करते रहें। गुरुवार को होली, शुक्रवार को गुड फ्राइडे तथा उसके बाद सप्ताहांत के अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसीलिए बैंकों में लगातार चार दिन अवकाश रहेगा। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की वेबसाइट के अनुसार हालांकि तमिलनाडु, केरल तथा कर्नाटक में होली पर कोई अवकाश नहीं होगा। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि एटीएम में अवकाश के दौरान पूरा पैसा हो ताकि लोगों को नकदी की कोई समस्या न हो। वहीं 28 मार्च को आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों के एक वर्ग ने 28 मार्च (सोमवार) से 31 मार्च तक हड़ताल का नोटिस दिया है। अगर हड़ताल होती है तो सामान्य बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। ग्राहकों को होने वाली दिक्कतों को कम करने के लिये बैंक ने 26 मार्च (शनिवार) को शाखाएं खोलने का फैसला किया है। आल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) से जुड़े कर्मचारियों ने हड़ताल का आह्वान किया है। कर्मचारी सरकार के आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। सरकार की बैंक में करीब 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में कहा था कि सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से नीचे लाने को तैयार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख