ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

मुंबई: पांच राज्यों में चुनाव के दौरान दो माह तक पेट्रोल की कीमत में गिरावट के बाद गुरुवार को मामूली वृद्धि देखी गई। इंडियन आयल के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में नौ पैसे की बढ़ोतरी के साथ 70.29 रुपये प्रति लीटर रहा। बुधवार को पेट्रोल की कीमत 70.20 रुपये प्रति लीटर थी। अक्तूबर के मध्य में तेल की कीमत में रिकार्ड वृद्धि के बाद दो माह के दौरान तेल की कीमत में 15 प्रतिशत से ज्यादा की कमी हुई थी। इसके बाद यह वृद्धि हुई है। मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.91 रुपये और 72.94 रुपये थी। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 90 पैसे की गिरावट देखी गई। यहां गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 72.38 रुपये प्रति लीटर थी।

वहीं चार महानगरों में से तीन महानगर में लगातार दूसरे दिन डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 64.66 रुपये, 67.66 रुपये और 68.26 रुपये रही। कोलकाता में डीजल की कीमत में एक रुपये की कमी हुई और यह 66.40 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। तेल की कीमत में वृद्धि कच्चे तेल की कीमत में स्थिरता के बाद हुई है।

मुंबई: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बृहस्पतिवार को सरकार तथा रिजर्व बैंक के बीच मतभेद की बात स्वीकारी है। उन्होंने कहा कि दो-तीन मुद्दे हैं जहां रिजर्व बैंक के साथ मतभेद है। हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि रिजर्व बैंक के कामकाज के तरीके पर चर्चा करने मात्र से ही इसे कैसे एक संस्थान को 'नष्ट करना कहा जा सकता है। उर्जित पटेल के इस्तीफे की स्थिति पैदा करने को लेकर राजनीतिक आलोचनाओं का सामना कर रहे जेटली ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी समेत पूर्व सरकारों के ऐेसे उदाहरण दिये जिसमें आरबीआई के तत्कालीन गवर्नरों को इस्तीफा देने तक को कहा गया।

टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनोमिक कान्क्लेव में जेटली ने कहा कि आरबीआई के साथ अर्थव्यवस्था में कर्ज प्रवाह तथा नकदी समर्थन समेत कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद है और सरकार ने अपनी चिंता बताने के लिये बातचीत शुरू की थी। उन्होंने सवाल उठाते हुये कहा, ''एक प्रमुख स्वतंत्र और स्वायत्त संस्थान के साथ इस बारे में चर्चा करना कि यह आपके (आरबीआई) काम का हिस्सा है। यह अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण क्षेत्र है और इसे आपको अवश्य देखना चाहिये, आखिर ऐसा करना किस प्रकार से एक संस्थान को खत्म करना कहा जा सकता है?

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के नवनियुक्त गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केन्द्रीय बैंक की स्वायत्तता एवं गरिमा बनायी रखी जाएगी और सरकार के साथ खुली चर्चा होगी। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव रहे दास को गवर्नर ऊर्जित पटेल के इस्तीफे के कारण मंगलवार को सरकार ने इस पद पर नियुक्त किया था। शक्तिकांत ने मुंबई में 25वें गवर्नर के रूप में बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से चर्चा में एक सवाल पर कहा कि राजनीतिक चर्चा पर वह कुछ नहीं बोलेंगे। उनसे सरकार के साथ तनाव से केन्द्रीय बैंक की छवि खराब होने के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि आरबीआई और सरकार के बीच के मुद्दों में नहीं जाना चाहता, लेकिन हर संस्थान को अपनी स्वायत्तता को बनाये रखना होता है और जवाबदेही निभानी होती है।

निजी क्षेत्रों के बैंक प्रमुखों के साथ भी विचार-विमर्श किया जायेगा

शक्तिकांत कहा कि सरकार के साथ खुली चर्चा होगी। इसके साथ ही रिजर्व बैंक के सभी हितधारकों के साथ भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

नई दिल्ली: सरकार के साथ विवादों के बीच उर्जित पटेल के इस्तीफे के एक दिन बाद वित्त मंत्रालय के पूर्व अधिकारी शक्तिकांत दास को मंगलवार को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया। 2015 से लेकर 2017 तक आर्थिक मामलों से सचिव रहे शक्तिकांत दास ने केन्द्रीय बैंक के साथ काफी करीब से काम किया है। वह वर्तमान में वित्तीय आयोग के सदस्य हैं। भाजपा सरकार ने दास को वित्त मंत्रालय में लेकर आई ताकि वे रिवेनयू विभाग की अध्यक्षता कर सके। लेकिन बाद में उन्हें आर्थिक मामलों में भेज दिया गया। जहां पर उन्होंने साल 2016 में प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम की आगे होकर मदद की।

सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच विवादों के बीच बोर्ड की बैठक से कुछ दिन पहले उर्जित पटेल ने सोमवार को गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि सोमवार को अचानक उर्जित पटेल की आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफे की खबर ने अचानक सभी को हैरान करके रख दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख