ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया

नई दिल्ली: सरकार के साथ विवादों के बीच उर्जित पटेल के इस्तीफे के एक दिन बाद वित्त मंत्रालय के पूर्व अधिकारी शक्तिकांत दास को मंगलवार को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया। 2015 से लेकर 2017 तक आर्थिक मामलों से सचिव रहे शक्तिकांत दास ने केन्द्रीय बैंक के साथ काफी करीब से काम किया है। वह वर्तमान में वित्तीय आयोग के सदस्य हैं। भाजपा सरकार ने दास को वित्त मंत्रालय में लेकर आई ताकि वे रिवेनयू विभाग की अध्यक्षता कर सके। लेकिन बाद में उन्हें आर्थिक मामलों में भेज दिया गया। जहां पर उन्होंने साल 2016 में प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम की आगे होकर मदद की।

सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच विवादों के बीच बोर्ड की बैठक से कुछ दिन पहले उर्जित पटेल ने सोमवार को गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि सोमवार को अचानक उर्जित पटेल की आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफे की खबर ने अचानक सभी को हैरान करके रख दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था।

हालांकि, उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने हमलावर रूख अख्तियार करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा और लोकतांत्रिक संस्थाओं को तहस नहस करने का आरोप लगाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख