ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया

नई दिल्ली: ऑल इंडिया रिजर्व बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को झटका बताया है। यूनियन ने कहा कि पटेल के इस्तीफे की एक वजह केंद्रीय बैंक के आरक्षित कोष को सरकार को स्थानांतरित करने का विवाद हो सकता है। पटेल (55) ने पांच सितंबर, 2016 को रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर का पदभार संभाला था। सोमवार को उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।

कर्मचारी यूनियन ने कहा कि यह खबर हमारे लिए हतप्रभ करने वाली है। पटेल का इस्तीफा अचानक हुई बात नहीं है। यूनियन ने दावा किया कि अतिरिक्त कोष को सरकार को स्थानांतरित करने को लेकर चले विवाद की वजह से गवर्नर ने इस्तीफा दिया है। 30 जून तक रिजर्व बैंक का आरक्षित कोष 9.43 लाख करोड़ रुपये था। इस बीच, ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने कहा कि पटेल का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है।

संभवत: उनका इस्तीफा सरकार की ओर से आरक्षित कोष को स्थानांतरित तथा त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) नियमों को हल्का करने के दबाव की वजह से हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख