ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर पद से सोमवार को अचानक उर्जित पटेल के इस्तीफे की खबर आने के बाद जहां राजनीतिक दलों ने सरकार पर हमला बोला तो वहीं केन्द्रीय बैंक के उनके पूर्ववर्ती रघुराम राजन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। राजन ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर उर्जित पटेल का हैरान करनेवाला इस्तीफा सभी भारतीयों के लिए चिंतित करनेवाला है और इसकी जांच की जरूरत है।

रघुराम राजन ने एक चैनल से बात करते हुए कहा- “मैं ऐसा सोचता हूं कि उनके बयान का आदर होना चाहिए। हमें उसमें विस्तार से जाना चाहिए कि आखिर वो क्या गतिरोध था जिसके चलते उन्हें जबरदस्ती यह आखिरी फैसला लेने पड़ा।” रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पटेल ने अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया है। राजन ने कहा- मैं ऐसा मानता हूं कि ये ऐसा वाकया है जिस पर सभी भारतीयों को चिंतित होना चाहिए क्योंकि हमारे संस्थानों का मजबूत होना वाकई विकास और अर्थव्यवस्था के सतत विकास और इक्विटी के लिए महत्वपूर्ण है।

गौरतलब है कि सरकार और आरबीआई के बीच विवाद 26 अक्टूबर को केन्द्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के मुंबई में एडी श्रॉफ मेमोरियल व्याख्यान में खुलकर सामने आ गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख