ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: सरकार आधार के डाटा चुराने पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना और डाटा की हैकिंग पर दस साल के कठोर कारावास की सजा देने का कानूनी प्रावधान करने जा रही है। इसके साथ बैंक खातों और मोबाइल फोन के सिम कार्ड खरीदने के लिए उसकी वैधता सुनिश्चित करने के वास्ते भी संबंधित कानूनों में संशोधन करेगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सरकार इसके लिए टेलीग्राफ अधिनियम, धनशोधन निरोधक कानून और आधार अधिनियम में संशोधन करेगी। इस संबंध में विधेयक संसद के चालू शीतकालीन सत्र में लाये जाने की संभावना है। इन विधेयकों के मसौदों को आज यहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी।

सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने आधार को लेकर कुछ विचार व्यक्त किया था। उसी के अनुरूप सरकार ने कुछ कानूनी उपाय करने का फैसला किया है। नए प्रावधान के बाद सिमकार्ड खरीदने के लिए आधार केवाईसी लिया जाएगा। आधार नंबर के सार्वजनिक होने की शिकायतों पर एक नया डिजीटल ऑथेंटिकेशन प्लेटफार्म बनाया जाएगा जिससे आधार के क्यूआर कोड से सत्यापन किया जाएगा। इससे आधार नंबर बताने की जरूरत नहीं रहेगी।

नई दिल्ली: स्टार इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर को फिक्की का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें हाल ही में उन्हें स्टार और डिज़नी इंडिया और वॉल्ट डिज़्नी कंपनी, एशिया-पैसिफ़िक के अध्यक्ष के रूप नियुक्त किया गया है। फिक्की प्रवक्ता ने बताया कि दो दशकों से मीडिया और मनोरंजन उद्योग की सशक्त आवाज रहे उदय शंकर ने भारत में सबसे बड़ी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक स्टार इंडिया बनाने में नेतृत्व की भूमिका निभाई और देशभर में एक महीने में 720 मिलियन से अधिक दर्शक और 100 से अधिक अन्य देशों तक पहुंचे।

फिक्की मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कमेटी के अध्यक्ष और भारतीय प्रसारण संघ के पूर्व अध्यक्ष के रूप में वह स्व-विनियमन में ऐतिहासिक परिवर्तनों में सबसे आगे रहे हैं और उपभोक्ताओं के लिए डिजिटलीकृत वितरण तक पहुंच को आगे बढ़ाते रहे। उदय शंकर ने अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ एक राजनीतिक पत्रकार के रूप में मीडिया में प्रवेश किया।

नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ते बेरोजगार को लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिंता व्यक्त की है। शुक्रवार को राजन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था नए रोजगार का सृजन नहीं कर रही है और इसके ग्रोथ का फायदा हर किसी को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, कि मौजूदा ग्रोथ रेट से पर्याप्त नौकरियों का सृजन नहीं हो पा रहा है। आप इसे अंको की श्रेणी में रखकर समझ सकते हैं। रेलवे की 90,000 नौकरियों के लिए 2.5 करोड़ लोग आवेदन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रघुराम राजन ने यह बात अर्थशास्त्रियों के एक कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि 25 सालों से 7 फीसदी का ग्रोथ काफी अच्छा है। लेकिन, इसका लाभ कुछ लोगों को मिल रहा है, जबकि कुछ लोग वंचित रह रहे हैं। बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का लाभ उठाने में काफी विषमता देखी जा सकती है। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में किसानों की खराब हालत का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने निर्यात और श्रम के क्षेत्र महिलाओं की भागीदारी कम होने पर भी चिंता जाहिर की।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदी के मामले में नरेन्द्र मोदी सरकार को शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। हालांकि, अब इस पर अनिल अंबानी का भी बयान आया है। राफेल के मामले में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पर भी आरोप लग रहे थे। मगर अब कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑफसेट में भी कोई पक्षपात नहीं किया गया है। अनिल अंबानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया।

रिलायंस प्रमुख अनिल अंबानी ने राफेल पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे यह साबित हो गया कि उनकी कंपनी के खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित और गलत थे। रिलायंस के चेयरमैन अनिल अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी दसाल्ट के साथ ऑफसेट सौदे को लागू करने समेत भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख