ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने नए साल में हवाई ईंधन के दामों 14 फीसदी की कटौती कर दी है। यह कटौती अभी तक की एक बार में की गई सबसे अधिक है। इससे अब हवाई ईंधन पेट्रोल से भी सस्ता हो गया है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, विमान ईंधन का दाम 9,990 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 14.7 प्रतिशत गिरकर 58,060.97 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है।

हवाई कंपनियों को मिली बड़ी राहत

नए साल में हुई कटौती से सबसे बड़ी राहत हवाई कंपनियों को मिली है। इससे नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों को राहत मिलने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एटीएफ की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर यह कमी की गयी है। इसके बाद एटीएफ, पेट्रोल और डीजल से भी सस्ता हो गया है।

नई दिल्ली: घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमतों में एक बार फिर उपभोक्ताओं को राहत मिली है। सब्सिडी वाले रसाई गैस सिलेंडर 5.91 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं गैर सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 120.50 रुपये की राहत मिली है। यह जानकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से दी गई है। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक यह कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी।

बता दें कि इससे पहले नंवबर में सब्सिडी वाले रसाई गैस सिलेंडर की कीमतों में 6.52 रुपये तथा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 133 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले जून के बाद से रसोई गैस की कीमतों में 6 बार बढ़ोत्तरी की गई थी।

 

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही। दिल्ली में पेट्रोल 68.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी रही। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे, जबकि कोलकाता में 19 और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 25 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 68.84 रुपये, 70.96 रुपये, 74.47 रुपये और 71.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 62.86 रुपये, 64.61 रुपये, 65.76 रुपये और 66.35 रुपये प्रति लीटर के भाव मिलने लगा है। दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.04 रुपये, 68.91 रुपये, फरीदाबाद 70.29 रुपये और 70.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।

नई दिल्ली: अमेरिका में कच्चे तेल के साप्ताहिक आंकड़े आने से पहले गुरुवार को अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में फिर कच्चे तेल के भाव में नरमी आई। इससे पहले बुधवार को प्रमुख विदेशी वायदा बाजारों में तेल के दाम में आठ फीसदी से ज्यादा का उछाल आया, जिसके कारण भारतीय वायदा बाजार में अब तक कच्चे तेल के सौदों में तेजी एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनी हुई है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के सबसे ज्यादा सक्रिय सौदों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। पूवार्ह्न 11.38 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल के जनवरी एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 38 रुपये यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 3,252 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, विदेशी वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का मार्च डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 54.62 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। इससे पहले बुधवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 55.58 डॉलर प्रति बैरल तक उछला और कारोबार के दौरान 9.35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख