ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने आज कहा कि नये संविधान में संशोधन नेपाली सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और मुद्दे के समाधान के लिये एक संघीय आयोग का जल्द गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी मधेसियों की मांगों को समाहित करने के लिए लचीला रूख बनाने की जरूरत है। सत्तारूढ गठबंधन नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-माओवादी सेंटर तथा मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल के बीच बैठक के समापन के बाद प्रचंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘संविधान संशोधन को लेकर मेरा निजी तौर पर मानना है कि आंदोलनकारी युनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट की मांगों को समाहित करने से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर अधिक लचीलापन दिखाने की जरूरत है।’ प्रचंड ने कहा कि गठबंधन सरकार ने संविधान संशोधन तथा चुनाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। नेपाली प्रधानमंत्री ने मधेसी पार्टियों और उनके गठबंधनों को भी इस मामले में साथ लेने की जरूरत पर दिया। मधेसी पार्टिया देश में स्थानीय निकाय के चुनाव कराने से पहले संविधान संशोधन की मांग कर रही हैं। कई वजहों से नेपाल में स्थानीय निकायों के चुनाव बीते 16 वर्षों से नहीं हो पाए हैं। प्रचंड ने कहा, ‘हमें कुछ प्रांतों की सीमाओं को फिर से रेखांकन करना होगा और राष्ट्रीय भाषा के मुद्दे को भी हल करने की जरूरत है।’

वाशिंगटन: अमेरिकी ड्रोनों ने अफगानिस्तान में अल-कायदा के दो शीर्ष नेताओं पर सटीक हमले किए हैं, जिनमें से एक नेता अमेरिकी सुरक्षा बलों के खिलाफ घातक हमलों का षड्यंत्रकारी है। यह जानकारी पेंटागन ने दी है। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया कि अमेरिकी सुरक्षा बलों ने कुनार प्रांत में 23 अक्तूबर को अल-कायदा के सबसे वरिष्ठ नेताओं फारूक अल-कतानी एवं बिलाल अल-उताबी पर निशाना साधकर हमले किए। अमेरिकी सेना का मानना है कि ये दोनों नेता मारे गए हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि हमला सफल रहा। उन्होंने कहा, ‘अभी हम हमलों के नतीजों को आंक रहे हैं, लेकिन उनकी मौत अफगानिस्तान में इस आतंकवादी ग्रुप की मौजूदगी के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा। यह आतंकवादी ग्रुप अमेरिका, हमारे सहयोगियों और सहयोगियों के खिलाफ हमले करने में मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।’ अल-कतानी, अल-कायदा के उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान के अमीर के रूप में काम कर रहा था और इस आतंकवादी संगठन के नेतृत्व ने उसे अफगानिस्तान में अल-कायदा के सुरक्षित ठिकाने फिर से बनाने का काम सौंपा था। कुक ने बताया कि वह अमेरिका के खिलाफ हमलों के लिए एक वरिष्ठ योजनाकार था और अमेरिकी सुरक्षा बलों एवं हमारे गठबंधन सहयोगियों के खिलाफ घातक हमलों का निर्देश देने का उसका लंबा इतिहास रहा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई ने कहा है कि उन पर भ्रष्टाचार के निराधार आरोप लगाने वाले क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के खिलाफ 26 अरब रूपए का मानहानि मुकदमा करेंगे। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने बिना कोई सबूत मुहैया करवाए उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनका यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है और दो नवंबर को सरकार के खिलाफ विपक्ष व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने वाला है। शाहबाज ने ट्वीट किया, ‘मैं 26 अरब रूपए का मानहानि का मुकदमा दायर करने वाला हूं इमरान के खिलाफ कानून की अदालत में उनके झूठ और आरोपों के लिए..।’ शाहबाज ने कहा कि वह अदालत से अनुरोध करेंगे की वह मामला की दैनिक आधार पर सुनवाई करें और जल्द से जल्द फैसला सुनाए। इमरान ने आरोप लगाया था कि जावेद सादिक और चाइना स्टेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक शाहबाज के लिए काम कर रहे हैं और कमीशन के तौर पर अरबों रूपए कमा रहे हैं। सादिक एक टीवी टॉक शो में सभी आरोपों को नकार चुके हैं। सादिक ने कहा, ‘मैं शाहबाज को 2008 से जानता हूं और उन्होंने मुझे कभी कोई टेंडर या प्रोजेक्ट आवंटित नहीं किया।’ इमरान (64) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष हैं।

वाशिंगटन: अमेरिका में नए चुनावी सर्वेक्षणों में व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल प्रतिद्वंद्वियों को लेकर मिश्रित संकेत मिले हैं। नए चुनावी सर्वेक्षणों में से एक में हिलेरी क्लिंटन और उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच महज एक अंक का अंतर दिखाया गया है जबकि दूसरे सर्वेक्षण में डेमाकेट्रिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी को उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर 14 अंकों की बढ़त दिखाई गई है। वर्ष 2012 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में सबसे सटीक पूर्वानुमान जताने वाले आईबीडी-टीआईपीपी के चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक ट्रंप (41.2 प्रतिशत) अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी (41.8 प्रतिशत) से महज 0.6 अंकों से पीछे हैं। दूसरी ओर नए एपी-जीएफके चुनावी सर्वेक्षण में हिलेरी को 14 प्रतिशत अंकों की बढ़त बताई गई है। हिलेरी के पक्ष में 51 प्रतिशत संभावित मतदाता हैं जबकि ट्रंप के पक्ष में 37 प्रतिशत लोग हैं। यह सर्वेक्षण 1,546 वयस्कों के बीच कराया गया था जिसमें 1,212 संभावित मतदाता थे। सभी प्रमुख राष्ट्रीय चुनावी सर्वेक्षणों में हिलेरी को सर्वाधिक बढ़त इसी सर्वेक्षण में दिखाई गई है। फॉक्स न्यूज के ताजा चुनावी सर्वेक्षण में बताया कि अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में अब दो हफ्तों से भी कम का समय शेष है और हिलेरी (44 प्रतिशत) ट्रंप (41 प्रतिशत) पर तीन अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख