बीजिंग: राष्ट्रपति शी जिनपिंग का चीन के ज्यादातर लोगों ने समर्थन किया है जो उनकी नेतृत्व शैली को माओ त्से तुंग की तरह देखते हैं। यहां आधिकारिक मीडिया द्वारा प्रकाशित एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की एक अहम बैठक के बीच यह सर्वेक्षण किया गया है। शी की शक्तियों को बढ़ाने के लिए यहां यह बैठक चल रही है। ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक पीपुल्स ट्रिब्यून पत्रिका ने यह सर्वेक्षण किया है जिसने हाल ही में 63 वर्षीय शी को माओ जितना एक मजबूत नेता बताया है। पत्रिका ने शहरों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 15, 596 लोगों से बात की। सर्वेक्षण में मुख्य चीज यह उभर कर सामने आई कि एक मजबूत केंद्रीय नेतृत्व और एक अहम शख्सियत की एक उभरती हुई विश्व शक्ति (चीन) को खास जरूरत है। सीपीसी के अध्यक्ष और महासचिव होने के नाते शी में नेतृत्व की पूरी विशेषता है जिसका अधिकारियों और लोगों ने तहेदिल से स्वागत किया है। शी पार्टी, सेना की अध्यक्षता करने के अलावा राष्ट्रपति भी हैं। वह नवंबर 2012 में चुने गए थे और 2022 में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं।
सर्वेक्षण में पाया गया है कि ज्यादातर लोगों का मानना है कि शी के पास गुणवत्तापूर्ण नेतृत्व, पूरे भरोसे के साथ रणनीतिक इच्छा शक्ति, समस्याओं से निपटने का साहस और समस्याओं के लक्षण और जड़ को मिटाने की बुद्धिमता है।