ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कराची: आज सुबह पाकिस्तान के दक्षिणी पत्तन शहर कराची में एक पैसेंजर ट्रेन के एक खड़ी हुई ट्रेन से टकरा जाने पर कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। लांढी क्षेत्र के गद्दाफी शहर में आज सुबह सात बजकर 18 मिनट पर हुई इस दुर्घटना में जकारिया एक्सप्रेस जुमा गोठ ट्रेन स्टेशन पर खड़ी फरीद एक्सप्रेस से टकरा गई। इस टक्कर के कारण फरीद एक्सप्रेस की दो और जकारिया एक्सप्रेस की एक बोगी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। टीवी फुटेज में डिब्बे आपस में भिड़े हुए और पलटे हुए दिखाई दे रहे हैं और स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं। फरीद एक्सप्रेस लाहौर से कराची आ रही थी जबकि जकारिया एक्सप्रेस मुल्तान से चली थी। जियो न्यूज के अनुसार, शुरूआती जांच में पता चला है कि जकारिया एक्सप्रेस के चालक ने सिगनल को नजरअंदाज कर दिया था। जिन्ना अस्पताल में आपातकालीन विभाग की प्रमुख डॉ सीमी जमाली ने कहा कि 17 शव और 50 घायलों को जिन्ना अस्पताल में लाया गया है। उन्होंने कहा, ‘घायलों में से कई लोगों को सिर में चोटें आई हैं और कुछ की हालत नाजुक है।’ इस दुर्घटना के कारण यातायात बाधित हो गया और घायलों को ला रही एंबुलेंसें सड़कों पर फंसी रहीं। कराची से चलने वाली सभी ट्रेनें बचाव कार्य के पूरे होने तक निलंबित कर दी गई हैं। राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जाहिर किया है। शरीफ ने दुर्घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए और घायलों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को आदेश जारी किए। रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने मृतकों के लिए 10 लाख रूपए और घायलों को पांच लाख रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

काठमांडो: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज अपनी नेपाली समकक्ष विद्या देवी भंडारी के साथ भारत-नेपाल संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के विषय पर चर्चा की जो नये संविधान को लागू करने के मुद्दे पर तनाव में आ गए थे । प्रणब मुखर्जी आज त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने उनकी आगवानी की। बाद में दोनों नेताओं की राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में बैठक हुई। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां कहा, ‘द्विपक्षीय बैठक गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण थी।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भरत राज पौडियाल ने कहा, ‘भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भंडारी और नेपाल के लोगों को पिछले वर्ष संविधान सभा के जरिये संविधान को अंगीकार किये जाने पर बधाई दी।’ पिछले वर्ष संविधान का अंगीकार किये जाने को लेकर मधेशियों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो गए थे जिसमें से अधिकांश भारतीय मूल के हैं। इस विषय पर मधेशियों ने संसद में बेहतर प्रतिनिधित्व और नये संविधान के संघीय ढांचे के मुद्दे पर छह महीने तक विरोध प्रदर्शन किया था। इनके नाकेबंदी के कारण दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे । नेपाल ने भारत पर ‘अनाधिकारिक नाकेबंदी’ करने का आरोप लगाया था जिसे भारत ने सिरे से खारिज किया था। पौडियाल के अनुसार, बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रीत किया और दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंधों को और मजबूत बनाने की जरूरत पर बल दिया। बैठक के दौरान नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण माहत, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जीवन बहादुर शाही और विदेश सचिव शंकर दास बैरागी मौजूद थे। बहरहाल, प्रणब मुखर्जी भारतीय दूतावास में भारतीय राजदूत रंजीत राय की ओर से आयोजित भोज में शामिल हुए।

सिडनी: ऐसा प्रतीत होता है कि मलेशियन एयरलाइन की लापता उड़ान संख्या एमएच 370 का विमान जब महासागर में गिरा, उस समय वह अनियंत्रित था और उसके पंखों के फ्लैप नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं थे। वह बहुत तेजी से महासागर में गिरा था। ‘ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो की एक नई रिपोर्ट में आज बताया गया कि तंजानिया के पास मिले फ्लैप के विश्लेषण में पता चला है कि ऐसी बहुत अधिक आशंका है कि फ्लैप पंख से अलग होते समय ‘रिटैक्टिड पॉजिशन’ में थे जिसका अर्थ यह हुआ था कि महासागर में डूबने से पहले विमान उतरने के लिए तैयार नहीं था। ऑस्ट्रेलिया के परिवहन मंत्री डैरेन चेस्टर ने कैनबरा में तीन दिवसीय बैठक की शुरूआत में कहा, ‘इस रिपोर्ट में इस बारे में नई अहम जानकारी है कि उड़ान संख्या एमएच370 के साथ क्या हुआ।’ इस तीन दिवसीय बैठक में विशेषज्ञ तलाश के अंतिम चरणों की योजना बनाएंगे। मलेशिया एयरलाइंस का बोइंग-777 8 मार्च, 2014 को कुआलालम्पुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था। विमान में कुल 239 यात्री एवं चालक दल के सदस्य थे। पश्चिमी आस्ट्रेलिया के तट के पास पानी के नीचे बड़े स्तर पर तलाश किए जाने के बावजूद विमान का कोई पता नहीं लग पाया है लेकिन जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि हिंद महासागर के पश्चिमी तट के पास मिले मलबे के तीन टुकड़े एमएच370 के हैं। अभी तक 1,20,000 वर्ग किलोमीटर के तलाश क्षेत्र में से 1,10,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में तलाश की जा चुकी है और अभियान 2017 की शुरूआत में समाप्त होगा।

ओरलैंडो: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया लेकिन इसका श्रेय नहीं लिया। ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि पूर्व विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने कई मुश्किल फैसले लिए और बिना थके काम किया। ओबामा ने आठ नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले प्रमुख राज्यों में चुनाव प्रचार करते हुए कहा ‘उनके प्रयास हमेशा चमक-दमक वाले नहीं होते हैं और यहां देश में उनकी हमेशा तारीफ नहीं होती है लेकिन उन्होंने मुझे एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया।’ उन्होंने कहा कि हिलेरी ऐसी कमांडर इन चीफ होंगी जो आईएसआईएस को परास्त करेंगी। वह अमेरिका की होशियार और दृढ़ राष्ट्रपति बनेंगी। ओबामा ने ओहियो में एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों से कहा, ‘मैंने उन्हें अपने विदेश मंत्री के तौर पर देखा है। मैंने उन्हें ‘सिचुएशन रूम’ में देखा है। (अलकायदा प्रमुख ओसामा) बिन लादेन को पकड़ने के पक्ष में दलील देते देखा है जो जोखिम वाला काम था। विदेश मंत्री के तौर पर बिना थके दुनिया का चक्कर काटा। दुनिया भर में उनका सम्मान किया गया।’ उन्होंने कोलंबस में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो का सीधा हवाला देते हुए कहा कि जब हिलेरी को चुनौती दी जाती है तो वह मौके पर चीजों का गढ़ती नहीं हैं। वह झूठ का सहारा नहीं लेती हैं। बिल्कुल झूठ है क्योंकि वीडिया आए हैं। उन्होंने कहा कि हिलेरी वास्तव में दुनिया को समझती हैं। वह उन चुनौतियों को समझती है जिनका सामना हम करते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख