ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के तीन साल के काम को 'बेमिसाल' बताते हुए कहा कि देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है और दुनिया में भारत को एक चमकते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्‍ट्राइक एक ऐसी घटना थी, यदि दुनिया चाहती तो भारत के बाल नोंच लेती। हमें कटघरे में खड़ी कर सकती थी, हमसे जवाब मांगा जाता। लेकिन भारत के इतने बड़े कदम पर विश्‍व में किसी ने भी एक सवाल तक नहीं उठाया। मोदी ने भारतीय समयानुसार कल देर रात यहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार पर तीन साल के दौरान कोई दाग नहीं लगा है जबकि पहले की सरकारें भ्रष्टाचार और बेइमानी से आम आदमी को नफरत होने के कारण बदलती रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार तेज गति से सही दिशा में नतीजे लाने वाले काम कर रही है और निर्णय समय पर लिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों और कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा, 'तीन साल बेमिसाल रहे हैं। और हम आने वाले हर पल देश को नयी ऊंचाईंयों पर ले जाने के लिए काम करते रहेंगे'। उन्होंने कहा कि सरकार के सुशासन और जनहित के कार्यों से देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। 21वीं सदी का हिन्दुस्तान बनाने की दिशा में भारत आर्थिक क्षेत्र में उदारतापूर्वक अपनी नीतियां बना रहा है। भारत को दुनिया में एक चमकते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में नवाचार, प्रौद्योगिकी और योग्यता की अहमियत है।

जिनान (चीन): चीन के इंजीनियर इन दिनों एक ऐसा सुपरकंप्यूटर बना रहे हैं, जो मौजूदा वक्त के सबसे तेज सुपरकंप्यूटर से भी आठ गुना तेज होगा। फिलहाल इसका तीसरा प्रोटोटाइप विकसित किया जा रहा है। इंजीनियरों की योजना इस प्रोटोटाइप को अगले साल जून तक लॉन्च करने की है। प्रोटोटाइप को पूर्वी चीन में शैनडोंग प्रांत के जिनान में स्थित नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ पैरेलल कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एनआरसीपीसी) और नेशनल सुपरकंप्यूटिंग सेंटर बना रहे हैं। सनवे नाम से बनने वाला यह सुपरकंप्यूटर ‘एक्सास्केल कंप्यूटर’ होगा। इससे चीन को अंतरिक्ष, चिकित्सा, समुद्र और मौसम सहित कई क्षेत्रों से संबंधित शोध कार्यों में तेजी लाने में मदद मिलेगी। इंजीनियरों को उम्मीद है कि प्रोटोटाइप बन जाने के बाद वह सुपरकंप्यूटर को 2020 तक बाजार में लाने की स्थिति में होंगे। यह कंप्यूटर एक सेकेंड में एक क्विंटिलियन (1 के पीछे 18 शून्य) गणनाएं करने में सक्षम होगा। फिलहाल दुनिया में जो सबसे तेज सुपरकंप्यूटर मौजूद है, वह प्रति सेकेंड 93 क्वाड्रिलियन (1 के पीछे 15 शून्य) गणनाएं करने में सक्षम है।

टोरंटो: भारतीय मूल की सिख महिला पलबिंदर कौर शेरगिल कनाडा की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पाने वाली पहली पगड़ीधारी जज बन गई हैं। उन्हें न्यू वेस्टमिंस्टर स्थित सुप्रीम कोर्ट ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में जज बनाया गया है। कानूनी फर्म शेरगिल एंड कंपनी की अधिवक्ता पलबिंदर कनाडा की ट्रायल, अपीली अदालतों और ट्रिब्यूनल में काम करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट ऑफ कनाडा में भी वकालत की है। विश्व सिख संगठन ने शेरगिल की नियुक्ति को सिख समुदाय के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया है। संगठन के अध्यक्ष मुखबिर सिंह ने कहा कि कनाडा की न्यायपालिका में पहली बार किसी पगड़ीधारी जज को जगह मिली है। देश के न्याय मंत्री और अटार्नी जनरल जूडी विल्सन रेबोल्ड ने शुक्रवार को पलबिंदर के नाम का ऐलान किया था। पलबिंदर ने मानवाधिकारों और धार्मिक सदभाव के क्षेत्र में कानूनों के निर्माण में भी अहम योगदान दिया है।

मक्का: मक्का में काबा की मस्जिद पर आत्मघाती हमले की साजिश नाकाम हो गई है। इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का में एक आत्मघाती हमले में पांच सुरक्षाकर्मी और छह विदेशी तीर्थयात्री घायल हो गए। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय से ये जानकारी मिली है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने जनरल अल-तुर्की ने साउदी टेलीविज़न को बताया कि आतंकी हमले की साजिश में थे लेकिन सुरक्षा बलों ने आत्मघाती हमलावर को उस वक्त घेरा जब वो एक रिहाइशी इमारत में छिपा था और हमले की साजिश नाकाम कर दी। इसके बाद हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में छह विदेशी और पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना मक्का की बड़ी मस्जिद के पास हुई है। उस समय हज़ारों तीर्थयात्री मस्जिद में रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अता करने के लिए इकट्ठा हुए थे। मंत्रालय के मुताबिक इस मामले में 5 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है,इनमें एक महिला भी शामिल है। ये लोग मस्जिद के आसपास का जायजा लेने आए थे। मस्जिद के नजदीक एक तिमंजिला इमारत में छिपे एक आतंकी ने खुद को सुरक्षाकर्मियों से घिरता देख गोलीबारी कर दी और बाद में विस्फोटक से खुद को उड़ा दिया। मक्का में इससे पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं। जिन हमलों में आईएस का हाथ बताया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख