बिजनौर: शहर के बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 9वीं की छात्रा के साथ चाचा के दोस्त ने दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने छात्रा को बदहवासी की हालत में रिक्शा में बैठा कर घर भेज दिया। दुष्कर्म से पहले छात्रा के चाचा ने उसे अपने दोस्त की बाइक पर बैठाकर भेजा था। पुलिस ने चाचा के खिलाफ षड्यंत्र रचने और उसके दोस्त के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। बिजनौर शहर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी शहर के एक बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती है। छात्रा की कक्षा कॉलेज की दूसरी शिफ्ट में चलती है। शनिवार दोपहर 12:00 बजे वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी।
एफआईआर के मुताबिक घर से पैदल निकलकर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो उसका चाचा वहां खड़ा मिला। उसने यह कहते हुए अपनी बाइक पर बैठा लिया कि मैं स्कूल छोड़ दूंगा। छात्रा अपने चाचा के साथ कॉलेज के लिए बाइक पर बैठकर चल दी। नगर पालिका तिराहे पर छात्रा के चाचा का दोस्त खड़ा मिला।
चाचा ने अपनी भतीजी को दोस्त की बाइक पर बैठा दिया और कहा कि वह कॉलेज तक छोड़ देगा, लेकिन चाचा का दोस्त छात्रा को जंगल में ले गया। गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने बदहवासी की हालत में छात्रा को रिक्शा में बैठा कर फरार हो गया। घर पहुंची छात्रा ने पूरा वाक्या अपनी मां को बताया। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
पीड़ित परिवार का किराएदार है आरोपी
पीड़िता के चाचा के जिस दोस्त ने रेप की वारदात को अंजाम दिया वह उनका किराएदार भी है। बताया गया कि पिछले काफी समय से छात्रा के घर में ही आरोपी युवक किराए पर रह रहा था। जिसने छात्रा के चाचा के साथ मिलकर दुष्कर्म की योजना बनाई। पीड़िता के परिजन आरोपी किराएदार से ज्यादा छात्रा के चाचा को ही ज्यादा कसूरवार बता रहे हैं।