ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा
तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद टनल से एक व्यक्ति का शव मिला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चार विकेट से न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

नई दिल्ली: उन्नाव जिले में बलात्कार पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की दिल दहला देने वाली घटना पर विपक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बृहस्पतिवार को जमकर हमला बोला। जिले के बिहार थाना क्षेत्र के सिंदूपुर गांव में बृहस्पतिवार सुबह बलात्कार पीड़िता को पांच लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। इस घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि यूपी की क़ानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी है। हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है। भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए।"

अखिलेश ने सीएम योगी का मांगा इस्तीफा

वहीं समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ''उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाये जाने के दुस्साहस की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार का सामूहिक इस्तीफ़ा होना चाहिए। माननीय न्यायालय से गुहार है कि वह इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के समुचित उपचार एवं सुरक्षा की तत्काल व्यवस्था के निर्देश दे।''

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पीड़िता को सरकारी खर्च पर हर सम्भव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर अदालत से सजा दिलवाई जाए।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने लखनऊ मण्डलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक को तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर आज शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता ने सुमेरपुर अस्पताल में एसडीएम दयाशंकर पाठक के सामने बयान दिया कि घर से निकलकर वह गौरा मोड़ के पास पहुंची थी तभी पहले से मौजूद गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश बाजपेयी और रेप के आरोपित शिवम त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी ने उस पर हमला कर दिया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिए उस पर दबाव डाल रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख