उन्नाव: अजगैन थाना क्षेत्र के प्रधान ढाबे के पास शुक्रवार की देर शाम एक ट्रक ने बहुचर्चित रेप पीड़िता के गवाह की कार में टक्कर मार दी। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से वाहन छोड़कर भाग निकला।
अजगैन थाना क्षेत्र के गौरा कठेरवा गांव के रहने वाले अवधेश प्रताप सिंह रायबलेली में हुए पीड़िता के साथ हुए हादसे के मामले में मुख्य गवाह हैं। बाल-बाल बचे अवधेश ने जान से मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने अजगैन कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।