ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

कानपुर: रविवार को कानपुर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावों के समय धार्मिक मुद्दे उछाल कर विकास के मुद्दों से ध्यान हटाया जा रहा है। सीएम योगी के हनुमान जी को दलित बताने पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि विकास ही सबसे बड़ा भगवान होना चाहिए। यह बयान इसलिए दिए जा रहे हैं जिससे असली मुद्दों पर बहस न हो। भाजपा ध्यान हटाने के लिए इस तरह की मुद्दे लाती है। हमारे सीएम कहते हैं बंदर भगाने हैं तो हनुमान चालिसा पढो।

सूबे की कानून व्यवस्था पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में डर और भय का माहौल है। वहीं पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है। फर्जी अपराधी बना कर एनकाउंटर किया जा रहा है। पुलिस वाले खुद को फर्जी गोली मार रही है। जिसके चलते अपराध कम होने के बजाए बढा है। उन्होंने कहा की सूबे के इतिहास में पहली बार एनकाउंटरों पर इतना हो हल्ला हो रहा है। मानवाधिकार लगातार सरकार को नोटिस दे रहा है। जहां एनकाउंटर हुई वहां कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब हुई। देश में इस तरह का माहौल है कि उद्योगपति यहां आना नही चाहते। वह कह रहे हैं कि वह भारत आए तो उनकी मांब लिंचिंग हो जाएगी यहां पर हत्या हो जाएगी।

सोचा था कानपुर की मेट्रो में घूमुंगा

अखिलेश ने चलते-चलते मेट्रो पर भी चुटकी ली कहा कि मैं तो कानपुर आया था सोचा कि मेट्रो में घूम लूंगा, लेकिन सपा की सरकार जाने के बाद से मेट्रो का काम बिल्कुल ठप हो गया।

खजांची को दिया तोहफा

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस खजांची का जन्म नोटबंदी के दौरान हुआ था, उसे वह आज पांच लाख का घर तोहफे में देंगे। प्रदेश सरकार को इससे सबक लेना चाहिए। इस घर में उन्हें बिजली का बिल भी नहीं देना होगा। गरीबों का घर कैसा होगा उसकी मिसाल है खजांची का घर। नोटबंदी के दौरान झींझक स्थित एक बैंक के बाहर जन्मे खजांची नाथ को पूर्व मुख्यमंत्री ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में आवास भेंट करने की घोषणा की थी। इसको लेकर करीब दस दिनों से कार्य चल रहा था।

रविवार दो दिसंबर को खजांची के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री खजांची के गांव सरदारपुरवा पहुंचे। वहां पर उन्होंने सर्व प्रथम नवनिर्मित आवास का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद पूरे भवन का निरीक्षण किया। मंच पर पहुंचते ही युवाओं की बेकाबू भीड़ मंच के निकट पहुंचने के साथ ही कुर्सियों पर खड़ी होकर नारेबाजी करने लगी। इसका उन्होंने बखूबी मुस्करा व हाथ हिलाकर स्वागत किया।

अखिलेश यादव ने खजांची को जन्मदिन की बधाई दी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने खजांची को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार ने पूर्व में जो गरीबों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं उसे मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया। जिससे गरीब परेशान हुआ है। पिछड़े व दलितों की उपेक्षा हो रही है। जाति व धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है। जबकि देश को मजबूत करने के लिए बांटने की नहीं बल्कि जोड़ने की जरूरत है। तभी देश के साथ ही समाज का विकास होगा।

उन्होंने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब तक नीयत साफ नहीं होगी तब तक गंगा मइया को साफ नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि सपा की सरकार बनते ही आप सभी को रोजगार और महिलाओं को पेंशन का लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम के समापन के दौरान खजांची नाथ के बाबा प्रथा नाथ व दादी शशि देवी को मंच पर बुलाकर नवनिर्मित आवास की चाबी भेंट की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख