ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

नई दिल्ली: उत्तर-प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने एक ट्वीट में दावा किया कि भाजपा की सरकार में जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। तहसील मुख्यालयों को 20 और गांवों में 18 घंटे बिजली की सुचारू आपूर्ति हो रही है। यूपी में सरकार बनने के बाद से बिना भेदभाव के सबको बिजली दी जा रही है। मंत्री के इस दावे की पार्टी के ही वरिष्ठ नेता ने पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि उनके गांव में हकीकत दावे के उलट है, महज तीन घंटे बिजली मिल रही है।

दरअसल ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा-सबको बिजली, पर्याप्त बिजली, निर्बाध बिजली देना सरकार की प्रतिबद्धता है। हमने सरकार के पहले दिन से बिना भेदभाव प्रदेश के सभी गांवों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 20 घंटे और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की है। इस ट्वीट का जवाब देते हुए यूपी के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह ने कहा- श्रीकांत शर्मा जी... जिलों में बिजली अफसर जनता की नही सुनते हैं।

मैं काशी से देर रात 1 बजे अपने गांव आजमगढ़ पहुंचा। जो शहर से बिल्कुल सटा हुआ है। सिर्फ 3 घंटे बिजली मेरे सामने रही है आये दिन यही हाल रहता है। अभी शाम का वक्त है बिजली गायब है।

भाजपा नेता के ट्वीट का डॉ. विवेक सिंह नामक सोशल मीडिया यूजर ने भी समर्थन करते हुए लिखा-बिजली विभाग के अफसर तो दूर लाइनमैन तक बिना सुविधा शुल्क के बिजली का बिल बनाने को तैयार नहीं है। यह स्थिति लखनऊ की है अन्य जिलों और गांव में क्या होगा उसका तो भगवान ही मालिक है। शाहिद महमूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा-यही हाल सभी जगह का है, मै भी जनपद बलरामपुर उतरौला का रहने वाला हूं हमारे गांव में और आस पड़ोस के गांव में भी बिजली का यही हाल है?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख