ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे। सपा में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव इन दिनों मध्य प्रदेश में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अखिलेश ने सोमवार को सिंहावल व सीधी विधानसभा जिला सीधी में दो सभाएं करेंगे। सीधी 1.30 बजे विधानसभा क्षेत्र सिंहावल से प्रत्याशी नरेंद्र प्रताप सिंह और 2.50 बजे संजय गांधी मेमोरियल महाविद्यालय मैदान में सीधी के प्रत्याशी केके सिंह के समर्थन में सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंगलवार को अखिलेश मध्य प्रदेश में रायसेन की सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में सपा उम्मीदवार गौरी सिंह यादव के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके अगले दिन 21 नवंबर को भी चुनावी सभाएं करेंगे। बालाघाट व परसवाड़ा विधानसभा (बालाघाट) में अनुभा मुंजारे के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद परसवाड़ा से उम्मीदवार कंकर मुंजारे के पक्ष में सभा करेंगे। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों मध्य प्रदेश में चुनावी सभाएं कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख