ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 104 रन और कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इन दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में मजबूत स्थिति में है। मुकाबले के दूसरे दिन ये दोनों बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को और बेहतर स्थिति में पहुंचाना चाहेंगे।

अहमदाबाद की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए हेड और ख्वाजा ने 61 रन जोड़े। इसके बाद हेड और लाबुशेन आउट हुए, लेकिन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनके बाद आए पीटर हैंड्सकॉम्ब भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद ग्रीन और ख्वाजा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस बीच ख्वाजा ने अपना शतक भी पूरा किया।

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले बृहस्पतिवार सुबह अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंचे और दोनों ने गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ कोर्स ले जाने में इस्तेमाल होने वाला छोटा मोटर वाहन) में स्टेडियम का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया।

मोदी और अल्बानीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों क्रमश: रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी।

टेस्ट मैच देखने के लिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने गोल्फ कार्ट पर सवार मोदी और अल्बानीज का तालियां बजाकर स्वागत किया।

मोदी और अल्बानीज ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और जब भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान बजाए गए तो वे खिलाड़ियों के साथ खड़े थे। दोनों प्रधानमंत्रियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ‘हॉल ऑफ फेम संग्रहालय’ का भी दौरा किया।

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूएलपी) के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 42 रन से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में यूपी की टीम सिर्फ 169 रन बना पाई और 42 रन से मैच हार गई। दिल्ली कैपिटल्स की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, यूपी को पहले मैच में जीत के बाद दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लेनिंग और जेस जॉनसन की शानदार बल्लेबाजी के चलते 211 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूपी की टीम ताहिला मैकग्राथ के नाबाद 90 रन के बावजूद 169 रन ही बना सकी और मैच 42 रन से हार गई। जेस जॉनसन ने गेंद के साथ भी कमाल किया और तीन विकेट झटके। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। जेस जोनासेन ने आखिर में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 गेंद में तूफानी 42 रन बनाए।

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट के चौथे मैच में मुंबई ने आरसीबी को नौ विकेट के अंतर से हरा दिया। यह आरसीबी की लगातार दूसरी हार है और स्मृति मंधाना की टीम अब मुश्किल में फंस सकती है।

इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 155 रन बनाए थे। ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 28 रन की पारी खेली थी। वहीं, मुंबई के लिए हीली मैथ्यूज ने तीन विकेट झटके थे। इसके जवाब में मुंबई ने 14.2 ओवर में एक विकेट खोकर 159 रन बनाए और मैच जीत लिया। हीली मैथ्यूज ने बल्ले के साथ भी कमाल किया और नाबाद 77 रन बनाए। वहीं, नेट शिवर ने नाबाद 55 रन की पारी खेली।

स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफी डिवाइन (16) के साथ मिलकर आरसीबी को शानदार तेज शुरुआत दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख