ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

इंदौर: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड 49 और लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरे दिन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर पहली सफलता दिलाई थी। ख्वाजा खाता नहीं खोल पाए। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाए। जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर अभी भी 2-1 से आगे है। दोनों देशों के बीच अब चौथा टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बना लिए थे। उसे 88 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। उसने 75 रन की बढ़त बनाई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य मिला था।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 64 रन देकर 8 विकेट लेने में सफल रहे। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन की पारी खेली। जवाब में कंगारू टीम ने 18.5 ओवर में एक विकेट पर 78 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख