ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के तीसरे मुकाबले में यूपी ने गुजरात को तीन विकेट से हरा दिया है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूपी ने सात विकेट खोकर 175 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने 26 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली और मैच को गुजरात के जबड़े से छीन लाईं। इस टूर्नामेंट में पहली बार कोई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती है। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 169 रन बनाए। गुजरात के ओपनरों सब्बिनेही मेघना (24) और सोफिया डंकले (13) ने करीब चार ओवरों में तेजी से 34 रन जोड़ दिए थे, लेकिन सोफिया के आउट होने के बाद एक छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एक छोर पर हरलीन देओल (46 रन, 32 गेंद 7 चौके) ने जरूर अच्छी पारी खेली, लेकिन मिड्ल ऑर्डर में कोई दूसरा बल्लेबाज रन नहीं निकाल सका। हालांकि, निचले क्रम में एशलेघ गार्डनर (25) और डायलान हेमलता (21) ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए।

इससे गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 का आंकड़ा छूने में कामयाब रही। दीप्ति और सोफी ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में यूपी ने 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद किरण नवगिरे और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन कीम गर्थ ने पांच विकेट लेकर गुजरात को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया। अंत में ग्रेस हैरिस ने तूफानी अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

दोनों टीमों की फाइनल इलेवन इस प्रकार हैं:

गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गार्थ, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, मानसी जोशी।

यूपी वॉरियर्ज: लीसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सेहरावत, ताहिला मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एकलेसटोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख