ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के नौवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया। 106 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। गुजरात ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाए। जवाब मे ंदिल्ली ने 7.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए।

शेफाली वर्मा ने 28 गेंद पर 76 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दिलाई। शेफाली ने 19 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए। शेफाली का स्ट्राइक रेट 271.43 का रहा। उनके साथ पारी की शुरुआत करने आईं कप्तान मेग लैनिंग 15 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने तीन चौके लगाए।

गुजरात ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 7.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए।

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। कोहली 59 रन और जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 128 रन की पारी खेली तो वहीं पुजारा ने 42 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी और नाथन लियोन को 1-1 विकेट मिला है। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 का विशाल स्कोर खड़ा किया है।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरून ग्रीन के 114 रन के चलते पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी भारत ने 191 रन आगे हैं, लेकिन टीम इंडिया के सात विकेट बचे हुए हैं।

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से हरा दिया। यूपी की इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। वहीं, आरसीबी की टीम लगातार चौथे मैच में हारी। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

यूपी वॉरियर्स के तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं। वह तीसरे पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के भी तीन मैच में चार अंक हैं, लेकिन वह बेहतर नेट रनरेट से दूसरे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम तीन मैच में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है।

यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। एलिसा हीली अपने शतक से चूक गईं। वह 47 गेंद पर 96 रन बनाकर नाबाद रहीं।

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के सातवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली की टीम 18 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 15 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग में जीत की हैट्रिक लगाई है। उसने लगातार तीसरे मैच में जीत हासिल की है। मुंबई की टीम तीन मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके छह अंक हैं। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट में तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा। वह तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके चार अंक हैं।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई के लिए इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सायका इशाक, इस्सी वोंग और हीली मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट लिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख