ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूएलपी) के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 42 रन से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में यूपी की टीम सिर्फ 169 रन बना पाई और 42 रन से मैच हार गई। दिल्ली कैपिटल्स की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, यूपी को पहले मैच में जीत के बाद दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लेनिंग और जेस जॉनसन की शानदार बल्लेबाजी के चलते 211 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूपी की टीम ताहिला मैकग्राथ के नाबाद 90 रन के बावजूद 169 रन ही बना सकी और मैच 42 रन से हार गई। जेस जॉनसन ने गेंद के साथ भी कमाल किया और तीन विकेट झटके। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। जेस जोनासेन ने आखिर में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 गेंद में तूफानी 42 रन बनाए।

वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स ने भी 34 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने भी आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए टूर्नामेंट की लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी और 70 रन बनाकर आउट हुईं। यूपी की तरफ से शबनीम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ताहलिया मैकग्राथ और सोफी एक्लेस्टन सभी को एक-एक विकेट मिला। खेल में बारिश ने भी खलल डाला। जिसकी वजह से मैच बीच में ही रोकना पड़ा। जब मैच रुका था तब दिल्ली का स्कोर 9 ओवर में 87/1 रन था।


दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार है-

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कैप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस।

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान & विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख