ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

केपटाउन: साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। केपटाउन में खेले गए इस दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 165 रनों का लक्ष्य रखा था। एक अच्छी शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के लिए अयाबोंगा खाका ने चार जबकि शबनिम इस्माइल ने तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/4 का स्कोर खड़ा किया। लौरा वोल्वार्ड्ट (53) और तजमिन ब्रिट्स (68) की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी के ओवरों में मरिजेन कैप (नाबाद 27) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट चटकाए। इससे पहले, साउथ अफ्रीका की कप्तान सून लूस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

नई दिल्ली: दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद कप्तान पैट कमिंस अपनी मां की बीमारी के चलते स्वदेश लौट गए थे और तीसरे टेस्ट मैच से पहले उनके भारत वापस लौटने के बार में कहा गया था। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि कमिंस अब वापस नहीं आएंगे और उनकी जगह तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में कंगारू टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे। बता दें कि कमिंस के अलावा टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी अपने देश लौट चुके हैं। चोट के चलते वे दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए थे। जिसके बाद मैनेजमेंट ने उन्हें भी घर भेज दिया है।

सीरीज़ में आगे है भारत

पहले दो टेस्ट मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत तो वैसे भी खराब है। ऐसे में एक के बाद एक अनुभवी खिलाड़ियों का अलग-अलग कारणों के चलते वापस घर लौट जाना कंगारूओं के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत 2-0 से आगे है।

केप टाउन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप जीतने का सपना एकबार फिट टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। भारतीय टीम की खराब फील्डिंग चर्चा का विषय रही। टीम इंडिया ने मेग लैनिंग और बेथ मूनी के आसान कैच छोड़े। इसका नतीजा यह हुआ कि मूनी और लैनिंग ने बड़ी पारियां खेलीं। मूनी ने 37 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा लैनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।

जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 167 रन बना सकी। एक वक्त भारत ने 14 ओवर में चार विकेट गंवाकर 124 रन बना लिए थे। तब टीम इंडिया को 36 गेंदों में 49 रन की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से मैच जीत लेगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों में 43 रन और ऋचा घोष 14 रन बनाकर क्रीज पर थीं।

दुबई: भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को उनके आखिरी टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा है। सानिया को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में महिला डबल्स के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। यूएस की मेडिसन कीज के साथ महिला डबल्स इवेंट में कोर्ट में उतरीं सानिया को कुदरमेतोवा और सैमसोनोवा की जोड़ी ने लगातार सेटों में 6-4, 6-0 से हराया। इस तरह सानिया के 20 साल लंबे करियर का अंत हो गया।

सानिया ने इसी साल 13 जनवरी को तीन पेज का नोट लिखकर बताया था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद दुबई चैंपियनशिप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। हालांकि, उन्हें अपने आखिरी टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में रोहन बोपन्ना के साथ फाइनल तक पहुंची थीं। सानिया मिर्जा को अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में हार का सामना करना पड़ा था। मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी 6-7, 6-2 के अंतर से हार गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख