ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट के चौथे मैच में मुंबई ने आरसीबी को नौ विकेट के अंतर से हरा दिया। यह आरसीबी की लगातार दूसरी हार है और स्मृति मंधाना की टीम अब मुश्किल में फंस सकती है।

इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 155 रन बनाए थे। ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 28 रन की पारी खेली थी। वहीं, मुंबई के लिए हीली मैथ्यूज ने तीन विकेट झटके थे। इसके जवाब में मुंबई ने 14.2 ओवर में एक विकेट खोकर 159 रन बनाए और मैच जीत लिया। हीली मैथ्यूज ने बल्ले के साथ भी कमाल किया और नाबाद 77 रन बनाए। वहीं, नेट शिवर ने नाबाद 55 रन की पारी खेली।

स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफी डिवाइन (16) के साथ मिलकर आरसीबी को शानदार तेज शुरुआत दी।

दोनों की बल्लेबाजी से लगा कि आरसीबी कुछ बड़ा करने जा रही है, लेकिन साइका इशाक ने पहले डिवाइन और दो गेंद बाद दिशा कासट को बोल्ड कर मुंबई की वापसी करा दी। ड्रामा अभी बाकी था। अगले ओवर में हेली मैथ्यूज ने मंधाना (23) और हीदर नाइट को लगातार दो गेंद में आउट कर आरसीबी का स्कोर 43 रन पर चार विकेट कर दिया। आरसीबी ने आठ गेंद के अंदर चार विकेट खो दिए। उसने पॉवरप्ले में चार विकेट पर 47 रन बनाए थे।

ऋचा-कनिका ने 100 के पार पहुंचाया

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी (13) ने ऋचा घोष के साथ मिलकर स्कोर 71 तक पहुंचाया, लेकिन यहां पैरी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गईं। इसके बाद पटियाला की कनिका आहुजा ने 13 गेंद में न सिर्फ 22 रन बनाए बल्कि ऋचा के साथ स्कोर 105 पहुंचाया। यहां उन्हें पूजा वस्त्रकार ने आउट किया। कनिका ने एक छक्का और तीन चौके लगाए।

श्रेयंका-मेगन ने जोड़े महत्वपूर्ण 34 रन

आरसीबी की सारी उम्मीदें ऋचा घोष पर टिकी हुई थीं। वह एक छक्के और तीन चौके की मदद से 28 रन बना चुकी थीं, लेकिन यहां हेली मैथ्यूज ने आक्रमण पर आते ही उन्हें बाउंड्री पर नेट शिवर के हाथों कैच करा दिया। 13.3 ओवर में 112 रन पर सात विकेट गिरने के बाद आरसीबी की पारी जल्द सिमटती दिखाई दे रही थी, लेकिन श्रेयंका पाटिल ने चार चौके लगाकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने मेगन शट (20) के साथ मिलकर 34 रन जोड़े। श्रेयंका 14 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुईं।

मुंबई की अच्छी शुरुआत

156 रन का पीछा करते हुए रेणुका और हीली मैथ्यूज की जोड़ी ने मुंबई को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। यास्तिका भाटिया 23 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन मैथ्यूज क्रीज पर जमी रहीं। उन्होंने 26 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया और नेट शिवर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर मुंबई का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 11 ओवर में मुंबई ने एक विकेट पर 110 रन बना लिए थे और इस टीम की जीत यहीं तय हो गई थी। इसके बाद शिवर ने भी 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर मुंबई की जीत पक्की कर दी।

शिवर और मैथ्यूज ने जिताया मैच

हीली मैथ्यूज और नेट शिवर ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर मुंबई को मैच जिताया। मैथ्यूज ने 38 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। वहीं, नेट शिवर ने 29 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली। बैंगलोर के लिए एकमात्र विकेट प्रीति बोस ने लिया।

बेअसर रहीं आरसीबी की गेंदबाज

इस मैच में आरसीबी की गेंदबाज बेअसर रहीं। रेणुका से लेकर मेगन शूट और एलिस पेरी ने जमकर रन लुटाए। मैथ्यूज और शिवर की जोड़ी के खिलाफ आरसीबी की गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। इसके अलावा आरसीबी की गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी कर खूब रन लुटाए। आने वाले समय में वापसी करने के लिए आरसीबी को अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख