ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 296 रनों की लीड हासिल कर ली है। टीम ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरन ग्रीन 7 रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले, भारत पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे।

जडेजा ने चटकाए शतकवीरों के विकेट

लंदन के द ओवल मैदान पर दूसरी पारी खेल रही ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके लगे। टीम ने 24 रन पर ओपनर्स (ख्वाजा 13 रन और वार्नर 1 रन) के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां पर स्टीव स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने स्कोर 100 पार पहुंचाया। ऐसे में जडेजा ने स्मिथ को 34 रन के निजी स्कोर पर किया। ट्रेविस हेड (18 रन) भी जड्‌डू का शिकार बने। इन दोनों ने पिछली पारी में शतक जमाए थे। 24 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 96 बॉल पर 62 रन की साझेदारी कर पारी आगे बढ़ाई।

इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को आउट करके तोड़ा।

दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट...

पहला: सिराज ने वॉबल सीम बॉल डाली, वार्नर चौथे ओवर की तीसरी बॉल को बैक फुट पर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल हल्का एज लेकर विकेटकीपर के पास चली गई, जिसे पकड़ने में भरत ने गलती नहीं की।

दूसरा: उमेश यादव की वाइड लेंथ बॉल पर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन बॉल एज लेकर विकेटकीपर भरत के पास चली गई। भरत ने आसान कैच पकड़ा।

तीसरा: जडेजा ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ बॉल फेंकी। स्टीव स्मिथ आगे निकलकर लेग की दिशा में शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल टर्न होकर बल्ले के बाहरी किनारे लगकर कवर के ऊपर हवा में खड़ी हो गई, जिसे शार्दूल ठाकुर ने कुछ कदम दौड़ लगाकर आसानी से कैच किया।

चौथा: जडेजा ने गुड लेंथ से बॉल अंदर की तरफ टर्न कराई, यह बॉल थोड़ी से दबी, जिस पर हेड ड्राइव करना चाहते थे। पर जडेजा की ओर मार बैठे और जड्‌डू ने आसान कैच पकड़ा।

पहला सेशन: रहाणे-शार्दूल के नाम रहा सेशन

तीसरे दिन का पहला सेशन भारतीय बैटर अजिक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर के नाम रहा है। दोनों ने शतकीय साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन के खतरे से बचाया। इस सेशन में भारत ने एक विकेट खोकर 109 रन बनाए। रहाणे ने करियर का 26वां अर्धशतक और 5 हजार टेस्ट रन भी इसी सेशन में पूरे किया, वहीं ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज स्टॉक बोलैंड ने दिन की दूसरी बॉल पर विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को बोल्ड कर दिया। भरत के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को तीन जीवनदान मिले।

दूसरा सेशन: कंगारुओं की वापसी

तीसरे दिन के दूसरे सेशन में कंगारुओं ने वापसी की है। 20.4 ओवर के इस सेशन में 69 रन बने और 5 विकेट गिरे। इसमें भारत ने 46 रन बनाने में आखिरी के चार विकेट गंवा दिए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 23 रन बनाने में एक विकेट गंवाया।

इस सेशन में भारत के टिके बल्लेबाज रहाणे, शार्दूल के अलावा शमी, उमेश आउट हुए। वहीं, ऑस्ट्रेलियन्स ने वार्नर का विकेट गंवाया।

तीसरा सेशन: दोनों टीमों का मिलाजुला प्रदर्शन

दिन के आखिरी सेशन में दोनों टीमों ने मिलाजुला प्रदर्शन किया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन बनाने में तीन बड़े विकेट गंवा दिए। इसमें ओपनर ख्वाजा, स्मिथ और हेड आउट हुए। जडेजा ने दो और सिराज ने एक विकेट लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख