ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बेंगलुरु: भारत ने फाइनल में कुवैत को हराकर सैफ चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने नौवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया है। भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैंपियन बना था। टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में भारत नौ बार चैंपियन बना है और चार बार वह उप विजेता रहा।

भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। उसके 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी। ऐसे में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ।

भारत को यह जीत गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने दिलाई। उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन किया और कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम का आखिरी शॉट रोक दिया। पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को पांच-पांच गोल मारने के मौके मिलते हैं। इसमें चूकने वाली टीम मैच हार जाती है। निर्धारित पांच-पांच शॉट के बाद दोनों टीमें चार-चार की बराबरी पर थीं।

लंदन: एशेज सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रन से हरा दिया है। हालांकि, इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति ने एक बार ऑस्ट्रेलिया की सांसें थाम दी थीं। जॉनी बेयरस्टो को खेल भावना के विपरीत आउट किए जाने के बाद गुस्साए स्टोक्स ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि लगा इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट जीतने जा रहा है। वह स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के साथ 108 रन की साझेदारी कर चुके थे, इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 70 रन चाहिए थे और चार विकेट शेष थे, लेकिन यहां स्टोक्स 214 गेंद में नौ चौकों और नौ छक्कों की मदद से 155 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने औपचारिकताएं पूरी करते हुए यह टेस्ट 43 रन से जीत लिया और एशेज में 2-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की दूसरी पारी 327 रन पर सिमट गई।

114 पर चार विकेट से शुरुआत करते हुए बेन डकेट और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने जल्द ही शतकीय साझेदारी पूरी कर ली। इस दौरान स्टोक्स ने 99 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह 14 पारियों और आठ टेस्ट बाद स्टोक्स का पहला अर्धशतक था।

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका ने क्वॉलीफाई कर लिया है. दासुन शनाका की टीम ने जिम्बाव्बे को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह बना ली है। श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 166 रनों का लक्ष्य मिला था। श्रीलंकाई टीम ने 32.1 ओवर में 1 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाव्बे 32.2 ओवर में 165 रनों पर सिमट गई।

जिम्बाव्बे के लिए महज कप्तान सीन विलियम्स ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स ने 57 गेंदों पर 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो महीश तीक्ष्णा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। महीश तीक्ष्णा ने 8.2 ओवर में 25 रन देकर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जबकि दिलशान मधुशंका को 3 कामयाबी मिली।

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के 23वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है। स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा 74 रन मैथ्यू क्रॉस ने बनाए। इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन ने 68 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच यह मैच जिम्बाब्वे में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया।

हालांकि अगर वेस्टइंडीज की बात करें तो टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 40 रन पर टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 45 रन जेसन होल्डर ने बनाए। 43.5 ओवर पर 181 रन बनाकर टीम पवेलियन लौट गई थी। वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।

स्काटलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। हालांकि टीम ने जल्दी पहला विकेट गंवा दिया था। बाद में ब्रैंडन मैकमुलेन और मैथ्यू क्रॉस ने टीम को जीत हासिल करवाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना थी, जिससे वेस्टइंडीज की टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख