ताज़ा खबरें

लीसेस्टर: भारत और लीसेस्टरशायर के बीच चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच लीसेस्टर में खेला जा रहा है। शनिवार (25 जून) को मुकाबले का तीसरा दिन रहा। भारत ने पहली पारी में आठ विकेट पर 246 रन बनाए थे। वहीं, लीसेस्टरशायर की टीम पहली पारी में 244 रनों पर सिमट गई थी। इस तरह भारत को दूसरी पारी में दो रन की बढ़त मिली। टीम इंडिया फिलहाल अपनी दूसरी पारी खेल रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में नौ विकेट गंवाकर 364 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की बढ़त अब तक 366 रन की हो चुकी है।

फिलहाल मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। जडेजा 56 रन और सिराज एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर और जडेजा, दोनों ने दो-दो बार बल्लेबाजी की। ये दोनों भारत की दूसरी पारी में पहले भी बल्लेबाजी कर चुके थे और आउट होकर वापस लौट चुके थे। हालांकि, प्रैक्टिस मैच होने के कारणे इन्हें दोबारा बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इस मैच में इन दोनों ने कुल मिलाकर तीसरी बार बल्लेबाजी की।

श्रीकर भरत की शानदार बल्लेबाजी

भारत को पहला झटका शुक्रवार को शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल ने 38 रन बनाए। उन्होंने 34 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए। शुभमन के साथ लगातार दूसरी पारी में ऐसा हुआ कि क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया हो। उन्होंने पहली पारी में 21 रन बनाए थे। दूसरे दिन (शुक्रवार) का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 80 रन बना लिए थे।

भारत को दूसरा झटका और शनिवार का पहला झटका हनुमा विहारी के रूप में लगा। हनुमा 55 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विल डेविस ने सैम बेट्स के हाथों कैच कराया। पहली पारी में नाबाद 70 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि, वह अर्धशतक लगाने से चूक गए। लीसेस्टरशायर से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 34वें ओवर में तीन गेंदों के अंदर दो विकेट झटके। सैनी ने पहले अच्छी बल्लेबाजी कर रहे भरत को पवेलियन भेजा। भरत अर्धशतक से चूक गए और 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रवींद्र जडेजा शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें नवदीप सैनी ने पवेलियन भेजा। हालांकि, प्रैक्टिस मैच होने के कारण उन्हें फिर से बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है।

लंच के बाद श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा। अय्यर 30 रन बनाकर रनआउट हो गए। इस मैच में अय्यर बुरी तरह फेल रहे। पहली पारी में तो खाता भी नहीं खोल पाए थे। शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 38 गेंद पर 28 रन बनाए। इस दौरान तीन चौके लगाए। शार्दुल को कमलेश नागरकोटी ने बोल्ड किया।

पुजारा लीसेस्टरशायर की टीम में थे, लेकिन दूसरी पारी में अभ्यास के लिए भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी के लिए उतरे। हालांकि, वह दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहली पारी में लीसेस्टरशायर से खेलते हुए पुजारा खाता भी नहीं खोल पाए थे। कोहली अर्धशतक लगाकर आउट हुए।

भारत को आठवां झटका विराट कोहली के रूप में लगा। विराट ने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। पहली पारी में वह 33 रन बना पाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 97 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हुए। एक ही पारी में दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए उतरे श्रेयस ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। वे 62 रन बनाकर आउट हुए।

ओपनिंग करने नहीं उतरे रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में ओपनिंग करने नहीं उतरे। उन्होंने पहली पारी में 25 रन बनाए थे। रोहित की जगह विकेटकीपर श्रीकर भरत को मौका दिया गया। रोहित और शुभमन के अलावा कोई भी ओपनर टीम में नहीं हैं। ऐसे में रोहित दूसरी पारी में भरत से ओपनिंग कराकर उन्हें आजमाना चाह रहे हैं। अगर शुभमन किसी कारण नहीं खेल पाए तो भरत को मौका मिल सकता है।

लीसेस्टरशायर से भी खेल रहे भारतीय खिलाड़ी

जब मैच की शुरुआत हुई थी, तब भारत के चार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा अभ्यास के लिए लीसेस्टशायर की टीम में खेल रहे थे। हालांकि, अब किसी को भी खेलने की इजाजत दी गई है। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल कमलेश नागरकोटी, नवदीप सैनी और आर साई किशोर को भी गेंदबाजी का मौका मिला। इन तीनों ने लीसेस्टरशायर की ओर से गेंदबाजी की। सैनी ने तीन विकेट भी झटके। नागरकोटी को दो और साईकिशोर को एक विकेट मिला।

लीसेस्टशायर के लिए क्यों खेल रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ियों को लीसेस्टशायर की टीम में इस वजह से शामिल किया गया है ताकि सभी भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास करने का पूरा मौका मिल सके। अगर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते तो कुछ को बल्लेबाजी या गेंदबाजी कम मिलती। इस स्थिति से बचने के लिए भारत के चार खिलाड़ियों को विपक्षी टीम में डाल दिया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख