टेरेसा (स्पेन): भारतीय महिला हॉकी टीम ने शूटआउट में कप्तान सविता पुनिया के दमदार प्रदर्शन के दम पर कनाडा को हरा दिया। एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप में ये अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत और कनाडा के बीच सोमवार को खेले गए मैच में नियमन समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था, लेकिन भारतीय टीम ने कनाडा को शूटआउट में 3-2 से मात देकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।
कनाडा के लिए मैडलिन सेको (11वें मिनट) ने गोल किया, जबकि सलीमा टेटे (58वें मिनट) ने नियमन समय में भारत के लिए गोल करके स्कोर को बराबर किया। गोलकीपर सविता पुनिया ने कप्तानी प्रदर्शन करते हुए शूटआउट में कुल छह गोल बचाए, जबकि नवनीत कौर, सोनिका और नेहा ने अपने मौकों को गोल में बदलते हुए भारत को प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दिलाई। हालांकि, टीम पदक की रेस से बाहर है।
भारतीय महिलाओं ने मैच की आक्रामक शुरुआत करते हुए अधिकांश समय गेंद पर कब्जा बरकरार रखा। हालांकि, कनाडा के हाफ में जगह बनाने के बावजूद वह विपक्षी टीम को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकी।
दूसरी ओर कनाडा को मैच में जमने में थोड़ा समय लगा, लेकिन उन्होंने जल्द ही भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उनका पहला आक्रमण 10वें मिनट में हुआ जब उन्होंने अपना पहला पेनल्टी कार्नर अर्जित किया, लेकिन इसे गोल में बदलने से चूक गए।
मैडलिन सेको ने अगले ही मिनट में भारतीय डिफेंस को भेदते हुए गेंद को नेट में पहुंचाया। भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे क्वार्टर की आक्रामक शुरुआत की और दूसरे क्वार्टर में कई मौकों पर कनाडा के डिफेंस में प्रवेश किया। 25वें मिनट में वंदना कटारिया और नवनीत ने मिलकर गोल पर निशाना लगाया, लेकिन कनाडा की रोवन हैरिस ने गेंद को रोक दिया।
पहला हाफ समाप्त होने तक भारत ने गोल के कई मौके बनाये लेकिन कनाडाई डिफेंस ने अपनी 1-0 की बढ़त को सुरक्षित रखा। तीसरे क्वार्टर में भी कोई सफलता न मिलने के बाद भारत ने अंतत: 58वें मिनट में अपना खाता खोला। सलीमा टेटे ने पेनल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में तब्दील कर भारत की मैच में वापसी करवाई। कनाडा ने इसके फौरन बाद एक पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त किया लेकिन गोल नहीं कर सकी और मैच 1-1 पर समाप्त हो गया।
कनाडा ने शूटआउट की बेहतरीन शुरुआत की और गोलकीपर हैरिस की बदौलत 2-0 की बढ़त बना ली। दोनों टीमों के 14 प्रयासों के बाद अंतत: नेहा ने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई और टीम को 9-12वें प्लेऑफ में पहुंचाया, जहां इनका मुकाबला जापान से होगा। दूसरी ओर, कनाडा का सामना 13-16वें स्थान के मैचों में कोरिया से होगा। प्लेयर ऑफ द मैच नवनीत ने मैच के बाद कहा, "यह बहुत मुश्किल मुकाबला था। सविता ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच के दौरान गोल रोकने के बाद कई शूटआउट भी बचाये।"