ताज़ा खबरें

बर्मिंघम: पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हराकर 63.5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। थापा ने एकतरफा मुकाबला 5-0 से जीतकर वेल्टर वेट वर्ग के अंतिम आठ में जगह बनाई। अगले राउंड में शिवा का सामना रविवार को स्कॉटलैंड के मुक्केबाज से होगा।

पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा तकनीकी तौर पर बलोच से काफी बेहतर थे और उन्होंने जबर्दस्त पंच लगाये। विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता ने रिंग के भीतर जबर्दस्त फुर्ती दिखाई। एक समय बलोच उन्हें मुक्का जड़ने के लिये आगे भी बढे लेकिन थापा चपलता से पीछे हट गए और पाकिस्तानी मुक्केबाज गिर गया।

बर्मिंघम: मनिका बत्रा की अगुवाई में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने खिताब बचाव अभियान की जीत के साथ शुरुआत करते हुए शुक्रवार को ग्रुप दो के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया। महिला युगल मुकाबले में श्रीजा अकुला और रीत टेनिसन ने दक्षिण अफ्रीका की लैला एडवडर्स और डेनिशा पटेल को 11-7, 11-7, 11-5 से हराकर भारत को बढत दिलाई।

इसके बाद मौजूदा चैम्पियन बत्रा ने मुसफिक कलाम को पहले एकल मैच में 11-5, 11-3, 11-2 से हराया।बत्रा पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी। अकुला ने दूसरे एकल में पटेल को 11-5, 11-3, 11-6 से हराकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी( भारतीय टीम दूसरे मैच में फीजी से खेलेगी।

मनिका बत्रा की अगुवाई में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने खिताब बचाव अभियान की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को ग्रुप दो के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया।

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतक के दम पर कंगारुओं के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा है। इस स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ने 6 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर (52) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल भारत के मुंह से जीत छीनी।

155 रनों को डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया को रेनुका सिंह ने शानदारा शुरुआत देते हुए 34 रनों पर कंगारुओं को चार विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद राचेल हेन्स को दीप्ति शर्मा ने 49 रन पर आउट किया। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से मैच जीत जाएगा, मगर तब गार्डरन और ग्रेस हैरिस (37) की शानदार पारियों के दम पर ना सिर्फ मैच में वापसी करी बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। अंत में अलाना किंग ने 16 गेंदों पर शानदार 18 रन बनाए।

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 119 रन से हरा दिया है। बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत विंडीज के सामने 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42-42 रन बनाए।

वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। विराट और जसप्रीत बुमराह वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे। दोनों को आराम दिया गया है।

तीसरे वनडे में बारिश ने दो बार खलल डाला और दोनों बार भारतीय पारी को ही बीच में रोकना पड़ा। पहली बार जब मैच रुका तो अंपयारों ने इसे 40 ओवर का कर दिया था। वहीं, दूसरी बार रुकने पर मुकाबले को 35 ओवर पर साइड कर दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख