लंदन: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराकर सातवीं बार विम्बलडन खिताब जीत लिया है। रिकॉर्ड 32वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे जोकोविच ने मेंस सिंगल वर्ग के फाइनल में किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (3) से मात दी। किर्गियोस को सेमीफाइनल में राफेल नडाल के चोटिल होने के कारण वॉकओवर मिल गया था और वह अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे।
फाइनल मैच में जोकोविच और किर्गियोस पहली बार विम्बलडन में एक-दूसरे के आमने सामने हुए। इससे पहले किर्गियोस और जोकोविच दो बार आमने-सामने आए थे और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दोनों बार बाज़ी मारी थी। हालांकि जोकोविच ने अब विम्बलडन में 96 में 86 मैच जीत लिया है।
जोकोविच अब विम्बलडन में लगातार 28 मैच जीत चुके हैं। अपने 32वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने के साथ ही जोकोविच ने रोजर फेडरर (31) के सर्वाधिक फाइनल खेलने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
सर्बियाई खिलाड़ी अब अपना 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।