ताज़ा खबरें

सिंगापुर: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को खेले गए सिंगापुर ओपन के फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी वांग झी यी को 21-9, 11-21 और 21-15 से हराकर अपना पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीत लिया है।

सिंधु ने पहले ही गेम से चीनी खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखा और लगातार 13 अंक बटोर कर उन्हें वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया। सिंधु ने पहले गेम को एकतरफा तरीके से 12 अंकों के अंतर से 21-9 से जीता। हालांकि दूसरे गेम में उन्हें चीनी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिली और उन्हें दूसरा गेम 11-21 से गंवाना पड़ा। लेकिन सिंधु वापसी करने के लिए जानी जाती हैं और आज फिर उन्होंने यही करके दिखाया और तीसरे गेम में कड़े मुकाबले के बावजूद लगातार 3 अंक झटक कर 6 प्वाइंट के अंतर से 21-15 से गेम और 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया।

इससे पहले सेमीफाइनल मैच में सिंधु ने जापान की कावाकामी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने कावाकामी को आसानी से सीधे गेमों में हराया था।

सिंधु ने जीता साल का तीसरा खिताब

पीवी सिंधु का यह पहला सिंगापुर ओपन का खिताब है। हालांकि इस साल की बात करें तो यह उनका तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने इस साल सैयद मोदी और स्विस ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख