ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली महिला मुक्के बाद लवलीना बोरगोहेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों से पहले अपने एक ट्वीट से हड़कंप मचा दिया है। लवलीना ने बताया है कि उनके कोचों के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है और इस राजनीति की वजह से उनको काफी मानसिक तनाव हो रहा है। लवलीना ने अपना पूरा अनुभव ट्विटर पर शेयर किया है।

'आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा है। हर बार मैं और मेरे कोच जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की, उन्हें बार-बार हटाकर मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस और कॉम्पिटिशन में हमेशा हैरेसमेंट करते हैं। इनमें से एक कोच संध्या गुरुंगजी द्रोणाचार्य अवॉर्डी भी हैं। मेरे दोनों कोचों को कैंप में भी ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत देरी में शामिल किया जाता है। मुझे इससे ट्रेनिंग में बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं और मेंटल हैरेसमेंट तो होती ही है।'

लवलीना ने आगे लिखा, 'अभी मेरी कोच संध्या गुरुंगजी कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर हैं, उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है और मेरा ट्रेनिंग प्रोसेस गेम्स के ठीक आठ दिन पहले रुक गया है।

मेरे दूसरे कोच को भी इंडिया वापस भेज दिया गया है। मेरी इतनी रिक्वेस्ट के बावजूद ऐसा हुआ है और इससे मुझे बहुत मेंटल हैरेसमेंट हुआ है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं गेम्स पर कैसे फोकस करूं, इसके चलते मेरा पिछला वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब हुआ था और इस राजनीति के चलते मैं अपना सीडब्ल्यूजी खराब नहीं करना चाहती हूं। आशा करती हूं कि मैंने मेरे देश के लिए ये राजनीति तोड़कर मेडल ला सकूं। जय हिंद!'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख