ताज़ा खबरें

बर्मिंघमः कामनवेल्थ गेम्स 2022 में 53 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भारत की विनेश फोगाट का सामना श्रीलंका की पहलवान चमोदिया के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में विनेश आक्रामक अंदाज में दिखीं और उन्होंने शुरू से ही अटैक करना शुरू कर दिया। पहले हाफ में ही विनेश ने उन्हें चित करके चार अंक अर्जित कर लिया था, लेकिन उन्होंने उनका कंधा जमीन पर लगातर मैच जीत लिया और भारत को लिए गोल्ड मेडल भी जीता।

मेंस सिंग्लस मुकाबले के 57 किलोग्राम फाइनल मुकाबले में रवि कुमार दहिया ने नाइजीरिया के वेल्सन को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। रवि ने विल्सन को 10-0 से गोल्ड मेडल जीत लिया। रवि ने फितले के जरिए 8 अंक बटोर लिए।

वोमेंस रेसलिंग के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल ब्रॅान्ज मेडल मैच में पूजा गहलोत ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल को हराया। पूजा ने कटरेंज से जरिए बनाया 8 अंक हासिल किए। पहले हाफ के बाद पूजा यह मुकाबला 10-2 से आगे रही। अंतिम में पूजा ने 12-2 से जीतकर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर ब्रांज जीत लिया।

बर्मिंघमः भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को चार रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई। उसने पदक पक्का कर लिया है। क्रिकेट में भारत को पहली बार पदक मिलेगा। पिछली बार 1998 में पुरुष टीम खाली हाथ लौटी थी। महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का रहा है। उन्होंने मैच की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में की। 23 गेंद पर अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की टीम को चौंका दिया। उस समय से मैच में भारत का दबदबा मजबूत हो गया था। अंत में मुकाबला रोमांचक जरूर हुआ, लेकिन टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही।

बर्मिंघम: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ खेलों का आठवां शुक्रवार का दिन पूरी तरह से भारतीय पहलवानों के नाम रहा। पहलवानों ने मिलकर अलग-अलग वर्गों में मिलकर "गोल्डेन हैट्रिक" लगा दी। बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने पुरुष तो साक्षी मलिक ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की पदक तालिका में स्थिति और मजबूत कर दी, तो अंशू मलिका और दिव्या काकरान ने भी क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक तालिको को मजबूत बनाने में पूरा-पूरा योगदान दिया।

स्वर्णिम हैट्रिक की बात करें, तो 86 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इमाम को पटखनी देकर दिलाया। यह भारत का नौवां और कुल मिलाकर 24वां पदक रहा। दीपक से पहले साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किग्रा भार वर्ग फ्री स्टाइल में भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिल दिया है। साक्षी ने 0-4 से पिछड़ने के बाद स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, जो भारत का कुल 23वां पदक रहा। आठवें दिन भारत 9 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य पदकों को मिलाकर कुल 25 पदकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।

बर्मिंघम: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ खेलों के आठवें दिन जारी खेलों में भारत की पायदान को ऊपर ले जाने का जिम्मा पहलवानों ने उठा लिया है। सबसे हालिया मुकाबले में बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया है। शुरुआती राउंड में कुछ देर बाद ही बजरंग पूनिया ने कनाडा के 21 साल के मैक्नील के खिलाफ 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। बजरंग का अनुभव युवा पहलवान पर खासा भारी साबित हुआ। दूसरे राउंड में भी बजरंग ने आक्रामक शुरुआत की और भारतीय पहलवान एक स्पष्ट रणनीति के साथ मैट पर उतरे। लेकिन कनाडाई पहलवान ने दो अंक बटोरकर स्कोर को 4-2 कर दिया, लेकिन बजरंग ने पलटवार किया और स्कोर को 6-2 ले गए और फिर स्कोर 7-2 भी हो गया और फिर आखिरी पलों में बजंरग ने स्कोर 9-2 करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। यह भारत का सातवां स्वर्ण और खेलों में कुल मिलाकर 22वां पदक रहा।

उनसे पहले अंशू मलिक मलिक ने 57 किग्रा भार वर्ग में भारत के लिए रजत पदक जीता। अंशू के खिलाफ नाइजीरिया की ओडुनायो ने पहले राउंड में 4-0 की बढ़त बनाकर खुद को स्वर्ण की दावेदारी में आगे कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख