ताज़ा खबरें

बर्मिंघम: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन भारत ने दो पदक जीते। पैरा-पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने स्वर्ण और ट्रैक एंड फील्ड में मुरली श्रीशंकर ने रजत पदक अपने नाम किया। इसके अलावा बर्मिंघम में भारतीय ‘पंच’ का दम नजर आने लगा है।

बॉक्सिंग में दिखा भारत का दम

गुरुवार को मेन्स बॉक्सिंग में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल (48 किलो भारवर्ग), सागर अहलावत (92 किलो भारवर्ग), रोहित टोकस (67 किलो भारवर्ग) और महिलाओं में जैस्मिन लैंबोरिया (60 किलो भारवर्ग) ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर देश के लिए चार और पदक तय कर दिए हैं।

अब तक सात भारतीय मुक्केबाज अंतिम चार में पहुंच चुके हैं। इससे पहले मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलो भारवर्ग), निकहत जरीन (50 किलो भारवर्ग) और नीतू (48 किलो भारवर्ग) सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

नई दिल्लीः कॉमनवेल्थ गेम्स के 6ठें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। सौरव घोषाल और तेजस्विन शंकर ने अपने-अपने खेलों में मेडल जीतते हुए इतिहास रचा, वहीं वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत और गुरदीप ने मेडल की संख्या बढ़ाई। इनके अलावा जुडो का तूलिका भी सिल्वर मेडल पर कब्जा करने में कामयाब रही। इन 5 मेडल के साथ भारत के पदकों की संख्या 18 हो गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अभी तक 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

सौरव घोषाल ने पुरुष एकल स्क्वॉश के कांस्य पदक के एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जेम्स विल्सट्रॉप को सीधे गेम में 3-0 से हरा दिया। दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने मेजबान देश के दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 11-6, 11-1, 11-4 से आसान जीत दर्ज की। राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वॉश एकल स्पर्धा में भारत का यह पहला पदक है। यह एतिहास जीत के बाद 35 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी की आंखे नम हो गई।

सेंट किट्स: इस मैच में ओपनिंग करने उतरे सूर्यकुमार यादव (76) और श्रेयस अय्यर (24) के बीच दूसरे विकेट लिए हुई 86 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की बदौलत भारत ने मंगलवार को सेंट किट्स में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंद दिया। भारत ने अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया। भारत ने इस स्कोर को एक ओवर बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। जुलाई 2019 के बाद से भारत ने अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रनों के लक्ष्य का पीछा किया है, जिसमें से उसे 19 में जीत मिली है जबकि केवल दो में ही उसने हार का मुंह देखा है। इस मैदान पर अब तक का यह सबसे बड़ा रन चेज है।

वेस्टइंडीज से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान राेहित टीम के 19 के स्कोर पर रिटायर्ट हो गए। बल्लेबाजी करते समय रोहित की कमर की मांसपेशी में खिंचाव आ गया और उन्हें बाहर जाना पड़ा।

बर्मिंघम: भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना दबदबा कायम रखा है, क्योंकि अचंता शरत कमल की अगुवाई वाली टीम ने मंगलवार 2 अगस्त को बर्मिंघम में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता। भारतीय टीम का इस प्रतिस्पर्धा में ये लगातार दूसरा सीडब्ल्यूजी गोल्ड मेडल है। भारत ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराया। जी साथियान के साथ और हरमीत देसाई ने भारत के लिए अच्छआ प्रदर्शन किया।

भारत ने गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता, जो भारत के टेबल टेनिस सितारों के लिए एक सफल टूर्नामेंट था। यह राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का चौथा पदक और पुरुष टीम वर्ग में उनका तीसरा स्वर्ण पदक भी है। शरत कमल ने 2006 के मेलबर्न खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था और 2010 में नई दिल्ली में घर में खेले गए टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की थी।

हरमीत देसाई शो के स्टार थे, क्योंकि उच्च श्रेणी के पैडलर ने सिंगापुर के क्लेरेंस च्यू को सीधे गेम में (3-0 - 11-8, 11-5, 11-6 (टाई के चौथे मैच में) हराया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख