यूजीनः अमेरिका के यूजीन में चल रही 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतने का कमाल किया है। नीरज ने जेवलिन थ्रो फाइनल में 88.13 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बनकर इतिहास रच दिया। एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल 90.46 मीटर के बेस्ट प्रयास के साथ जीता।
बता दें कि नीरज ने इस टूर्नामेंट में पदक जीतकर रिकॉर्ड बना दिया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलिट बन गए। उनसे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक इस टूर्नामेंट में जीतने का कमाल किया था।
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल रहा था। दूसरे थ्रो में नीरज ने 82.39 मीटर का थ्रो किया तो वहीं तीसरे थ्रो में नीरज ने 86.37 मीटर भाला फेंका तो वहीं चौथे प्रयास में नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंका। तो वहीं, अपने पांचवें राउंड में फेल हो गए। उनका इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.13 मीटर का रहा।
वह दूसरे स्थान पर कायम रहकर सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे हैं।
एंडरसन पीटर्स को गोल्ड मेडल
दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर वन एंडरसन पीटर्स ने अपना पहला थ्रो 90.21 मीटर थ्रो फेंककर कमाल किया था। तो वहीं दूसरे थ्रो में उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंककर अपनी स्थिती मजबूत कर ली है। एंडरसन ने अपने फाइनल प्रयास में दूर भाला फेंकने का कमाल किया। पीटर्स ने अबतक 90.21, 90.46, 87.21 और 88.12, 90.54 मीटर दूर भाला फेंककर अपनी बढ़त बनाए रखी और गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे।