ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: नेतृत्व के संकट से जूझ रही देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजी की कमान गुरुवार को एक बार फिर सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने संभाल ली। कंपनी ने अपने निदेशक मंडल में भारी बदलाव करते हुए नंदन नीलेकणी को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की। आधार परियोजना को लेकर चर्चा में रहे नीलेकणी मार्च 2002 से अप्रैल 2007 तक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। उसके बाद वह केंद्र सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के प्रमुख बनाए गए थे। पिछले सप्ताह इन्फोसिस के पहले गैर-संस्थापक सीईओ विशाल सिक्का ने कंपनी के संस्थापक-प्रवर्तकों के साथ संबंध बिगड़ने के चलते अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। हालांकि, नीलकेणी ने सिक्का को उनके तीन साल के कार्यकाल के लिए बधाई दी है। 2 जून 1955 को कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्म हुआ। आईआईटी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री। वर्ष 1978 में पटनी कंप्यूटर से करियर की शुरुआत की। यहां उनका साक्षात्कार लेने वालों में नारायण मूर्ति भी थे। वर्ष 1981 में नीलकेणी और मूर्ति के अलावा पांच अन्य लोगों ने पटनी को छोड़कर इन्फोसिस की नींव रखी।

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 200 रुपये का नोट जारी करेगा इसको लेकर केन्द्र सरकार ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने 50 रुपये का नोट जारी किया था। आरबीआई 200 रुपये का नया नोट सितंबर आखिर तक ये नोट ला सकता है। ये पहली बार है जब 200 रुपये का नया नोट मार्केट में आएगा। 100 से 500 रुपये के बीच में कोई नोट नहीं है और 200 रुपये का नोट मार्केट में आने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि 200 रुपये का नया नोट आने से नकद लेन देन में आसानी होगी और उससे छोटे नोटों की संख्या मार्केट में बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे। एसबीआई के एक स्टडी के मुताबिक, नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है।

नई दिल्‍ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज में 50 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। नए नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृति होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी। नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि इससे पहले जारी सभी सीरीज के 50 रुपये के पुराने नोट चलते रहेंगे। फ्लूरोसेंट ब्लू कलर के नए नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है और इसका साइज पुराने 50 के नोट के जितना है। केंद्रीय बैंक 200 रुपये के नोट भी छाप रही है। इस नोट का आकार 66 मिमी गुणा 135 मिमी होगा। इस नोट पर आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल के हस्क्षातर होंगे।

नई दिल्ली: कॉल ड्रॉप को लेकर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सख्त रुख अपनाया है। ट्राई ने कॉल ड्रॉप पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को कुछ कड़े दिशानिर्देश जारी किए। इनके तहत यदि कोई ऑपरेटर तीन तिमाहियों तक कॉल ड्रॉप के लिए तय मानकों पर खरा नहीं उतरता है तो उस पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। ग्रेडेड प्रणाली: ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि हमने कॉल ड्रॉप के मामले में एक से पांच लाख रुपये तक के आर्थिक जुर्माने का प्रस्ताव किया है। यह ग्रेडेड प्रणाली है जो किसी नेटवर्क के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। ट्राई के कार्यवाहक सचिव एसके गुप्ता ने कहा कि यदि कोई ऑपरेटर लगातार तिमाहियों में कॉल ड्रॉप के मानकों को पूरा करने में नाकाम रहता है तो जुर्माना राशि 1.5 गुना बढ़ जाएगी और लगातार तीसरे महीने में यह दोगुनी हो जाएगी। हालांकि अधिकतम जुर्माना 10 लाख रुपये तक ही रहेगा। पहले जुर्माना राशि प्रति उल्लंघन 50 हजार रुपये थी। टॉवर के हिसाब से आकलन: संशोधन के बाद किसी एक सर्किल में कॉल ड्रॉप मापने की दर सर्किल स्तर से मोबाइल टॉवर तक अधिक ग्रैनुलर हो जाएगी। शर्मा ने कहा कि कॉल ड्रॉप को मापने को लेकर कई मुद्दे हैं। औसत से कई चीजें छिप जाती हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख