ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट को ख़रीद लिया है। दुनिया में ई कॉमर्स का ये सबसे बड़ा सौदा है, वालमार्ट के सीईओ ने करीब 1600 करोड़ डॉलर यानी एक लाख करोड़ से ज़्यादा देकर फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।

इस सौदे का एलान जापानी टेक्नोलॉजी कंपनी सॉफ़्ट बैंक के सीईओ मासायोशी सोन ने टोक्यो में किया। मासायोशी सोन के मुताबिक सॉफ्टबैंक ने फ्लिपकार्ट का अपना हिस्सा वालमार्ट को बेच दिया है। हालांकि माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट प्रमुख कल्याण कृष्णमूर्ति और उसके संस्थापक बिन्नी बंसल फिलहाल बने रहेंगे। हालांकि सह-संस्थापक सचिन बंसल के जाने की चर्चा चल रही है।

भारतीय ऑनलाइन बाज़ार में ये सौदा काफ़ी बड़े नतीजे पैदा कर सकता है। फिलहाल भारत के 40 फीसदी ऑनलाइन बाज़ार पर फ्लिपकार्ट का नियंत्रण है। हाल के वर्षों में इसे एमेजॉन से कड़ी चुनौती मिली है, लेकिन वॉलमार्ट के आने के बाद एमेजॉन की चुनौती बढ़ गई है। ख़तरा खुदरा कारोबारियों को भी है, क्योंकि फ्लिपकार्ट के ज़रिए वॉलमार्ट अगर अपना सामान बेचता है तो खुदरा व्यापारियों को नुकसान झेलना होगा।

साफ तौर पर आने वाले दिन ऑनलाइन बाज़ार में बड़ी प्रतियोगिता के साबित होंगे। ऑनलाइन बाज़ार का तीसरा बड़ा खिलाड़ी अलीबाबा भी भारत में पांव पसारने की कोशिश में है। माना जा रहा है कि अगले 8 साल में भारत में ऑनलाइन कारोबार 200 अरब डॉलर तक का हो सकता है। जंग इस बड़े बाज़ार का बड़ा हिस्सा हासिल करने की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख