ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी 300 रुपये मजबूत होकर 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, वैश्विक नरमी के बीच छिटपुट सौदों के कारण सोना 32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिका रहा।दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी तैयार 300 रुपये मजबूत होकर 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 140 रुपये की बढ़त के साथ 40,540 रुपये प्रति किलोग्राम रही। हालांकि, चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर टिके रहे। सिक्का लिवाल 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा तथा सिक्का बिकवाल 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे। वहीं, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 32,400 रुपये और 32,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। पिछले छह दिनों में यह 420 रुपये मजबूत हुआ था। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि स्थानीय हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी की कीमतें मजबूत हुई हैं। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.25 प्रतिशत गिरकर 1,317.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.27 प्रतिशत गिरकर 16.64 डॉलर प्रति औंस रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख