ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल तथा डीजल के दाम एक बार फिर ऐतिहासिक उच्चतम स्तर के करीब पहुंच चुके हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढक़र 77.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी। यह 08 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की ऐतिहासिक कीमत इसी साल 29 मई को रही थी जब यह 78.43 रुपये प्रति लीटर बिका था। इसी प्रकार डीजल भी 14 पैसे महँगा होकर आज 68.71 रुपये प्रति लीटर पर रहा, जो इसका 7 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। यह भी 29 मई को ही सबसे महँगा रहा था, जब इसकी कीमत 69.31 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गयी थी।

अन्य तीन महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत दो महीने से ज्यादा के उच्च स्तर पर रही। चारों महानगरों में शनिवार को डीजल 14-14 पैसे महँगा हुआ। कोलकाता में यह 71.55 रुपये, मुंबई में 72.94 रुपये और चेन्नई में 72.57 रुपये प्रति लीटर बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत नौ पैसे बढक़र 80.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। मुंबई और चेन्नई में 10-10 पैसे बढक़र इनकी कीमत क्रमश: 84.67 रुपये और 80.23 रुपये प्रति लीटर रही।

हैदराबाद: स्वीडन की होम फर्नीशिंग कंपनी का भारत में पहला स्टोर गुरुवार को हैदराबाद में खुला। 13 एकड़ में फैले इस विशाल स्टोर और रेस्ट्रॉन्ट में पहले ही दिन हजारों लोग पहुंचे। हर कोई पहले ही दिन इसमें खरीदारी को उत्सुक था। इतनी बड़ी संख्या में लोग उमड़े कि आइकिया स्टोर के आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। देश में आइकिया के इस पहले स्टोर को देखने के लिए गुरुवार को कम से कम 30 हजार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम 4 बजे तक आइकिया स्टोर में 10 हजार लोग पहुंच गए थे और बाद में उनकी तादाद बढ़ कर 30 हजार तक हो गई।

हैदराबाद के लोगों में आइकिया स्टोर को लोग काफी उत्सुकता थी और जैसे ही हाईटेक सिटी में स्टोर खुला, लोगों का वहां तांता लग गया। इससे ट्रैफिक जाम हो गया है और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

नई दिल्ली: कुछ ही दिन पहले राष्ट्रीय बायोफ्यूल पॉलिसी को मंजूरी देने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2030 तक देश में वाहनों के ईंधन में 20 फीसद बायोफ्यूल का अनिवार्य रूप से मिश्रण करने का नियम लागू होगा। विश्व बायोफ्यूल दिवस पर आयोजित एक भव्य समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कई ऐसी घोषणाएं की हैं, जिससे देश में बायोफ्यूल के उपयोग में वृद्धि होना सुनिश्चित होगा। जैसे देश में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक दर्जन बायोफ्यूल रिफाइनरी लगाने की घोषणा की गई है। सरकार की इस पहल से कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि बायोफ्यूल एक ऐसा कदम है जो एक साथ कई समस्याओं का समाधान करता है। यह गन्ना किसानों की आय काफी बढ़ा सकता है तो साथ ही यह पर्यावरण की रक्षा में भी मदद करेगा। इससे 12 हजार करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत भी हो सकती है। यह बचत कच्चे तेल के आयात में कमी होने से होगी। देश में जो एक दर्जन बायोफ्यूल रिफाइनरी लगाई जाएंगी, वहां आमतौर पर बड़े शहरों के कचरे का भी उपयोग होगा।

नई दिल्ली: आरबीआई ने अपने 50,000 करोड़ रुपये के सरप्लस को सरकार को ट्रांसफर करने की बात कही है। केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को इस सरप्लस को केंद्र सरकार को ट्रांसफर करने का फैसला लिया। बुधवार को हुई आरबीआई की बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया गया। आरबीआई जुलाई-जून के बीच की अवधि को अपना वित्त वर्ष मानता रहा है। रिजर्व बैंक का यह फैसला भारत सरकार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला साबित हो सकता है।

सरकार ने 45,000 करोड़ रुपये के बजट की बात कही थी, लेकिन केंद्रीय बैंक की ओर से अतिरिक्त 5,000 करोड़ रुपये दिए जाने से सरकार को खासी राहत मिलेगी। रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड के डायरेक्टर्स की बुधवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। इस मीटिंग में 50,000 करोड़ रुपये के सरप्लस अमाउंट को 30, जून 2018 में समाप्त साल के लिए सरकार को ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख