ताज़ा खबरें

हैदराबाद: स्वीडन की होम फर्नीशिंग कंपनी का भारत में पहला स्टोर गुरुवार को हैदराबाद में खुला। 13 एकड़ में फैले इस विशाल स्टोर और रेस्ट्रॉन्ट में पहले ही दिन हजारों लोग पहुंचे। हर कोई पहले ही दिन इसमें खरीदारी को उत्सुक था। इतनी बड़ी संख्या में लोग उमड़े कि आइकिया स्टोर के आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। देश में आइकिया के इस पहले स्टोर को देखने के लिए गुरुवार को कम से कम 30 हजार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम 4 बजे तक आइकिया स्टोर में 10 हजार लोग पहुंच गए थे और बाद में उनकी तादाद बढ़ कर 30 हजार तक हो गई।

हैदराबाद के लोगों में आइकिया स्टोर को लोग काफी उत्सुकता थी और जैसे ही हाईटेक सिटी में स्टोर खुला, लोगों का वहां तांता लग गया। इससे ट्रैफिक जाम हो गया है और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

लोगों ने जाम की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करनी शुरू कर दी और थोड़ी ही देर में बाहरी हैदराबाद में बसे हाईटेक सिटी का जाम ट्रेंड करना लगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख