ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2017-18 के लिये आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की समयसीमा एक पखवाड़ा आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी। जानकारी के मुताबिक एक पखवाड़े के भीतर यह दूसरा मौका है जब आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ायी गयी है। जिनके खातों का ऑडिट जरूरी होता है, इससे पहले, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ऐसे करदाताओं के लिये रिटर्न भरने की समयसीमा को 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया था। अब इस समयसीमा को एक पखवाड़ा और बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ''विभिन्न पक्षों से मिले पत्रों पर विचार करते हुए सीबीडीटी ने आयकर रिटर्न के साथ आडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2018 कर दी है। समयसीमा में यह बढ़ोतरी बताई गई श्रेणी के करदाताओं के लिये की गयी है।

नई दिल्ली: कच्चे तेल में उछाल से कराह रहे एशियाई देशों के लिए सोमवार को दो अच्छी खबरें आईं। एक ओर अमेरिका ने कहा कि वह ईरान से तेल खरीद को लेकर कुछ देशों को ढील दे सकता है। वहीं सऊदी अरब ने वादा किया कि ईरान से तेल उत्पादन कटौती में किसी भी कमी को वह पूरा करेगा। इन दो घोषणाओं के बाद कच्चे तेल में नरमी आई और यह 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। जबकि पिछले हफ्ते यह 86 डॉलर प्रति बैरल पर था।

उल्लेखनीय है कि ईरान पर तेल आपूर्ति से जुड़े प्रतिबंध चार नवंबर से लागू होने हैं। अमेरिका भारत समेत सभी देशों और कंपनियों पर ईरान से तेल आयात पूरी तरह बंद करने का दबाव डाल रहा था। हालांकि अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि ईरान से तेल आपूर्ति में कमी करने वाले देशों को थोड़ी ढील दी जा सकती है। भारत पहले ही ईरान से आपूर्ति को 50 फीसदी तक ला चुका है और वह अमेरिका से ढील चाह रहा है।

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में कोई बड़ा ऐलान न होने के बाद से रुपये में लगातार गिरावट बनी हुई है। सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले ये ऐतिहासिक गिरावट के साथ 74 के नीचे बंद हुआ। जानकारों की राय में आने वाले दिनों में ये 77 के स्तर के भी नीचे जा सकता है। जानकारों ने हिंदुस्तान को बताया कि जिस तरह से नवंबर महीने से अमेरिका, ईरान पर प्रतिबंध लगा देगा उसके चलते और अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मजबूत होने की वजह से ये गिरावट और गहरा जाएगी। इन वजहों से रुपया के कमजोर होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही है।

इंडिया फॉरेक्स के सीईओ अभिषेक गोयनका के मुताबिक सोमवार को रुपये ने अहम स्तर तोड़ा है और ये एक डॉलर के मुकाबले 74.06 पर बंद हुआ है। गोयनका ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संकेतों को देखते हुए आने वाले दिनों में रुपये की गिरावट इस पूरे वित्त वर्ष यानी मार्च 2019 तक जारी रहेगी। इससे पहले गुरुवार को रुपया 74.20 तक लुढ़क गया था, लेकिन शाम को सुधरकर 73.76 पर बंद हुआ था।

रांची: कोलकर्मियों को इस बार 60 हजार 500 रुपये बोनस मिलेगा। शुक्रवार को दिल्ली में कोल इंडिया स्ट्रेंडराइजेशन (मानकीकरण) कमेटी की बैठक में सालाना बोनस (एक्सग्रेशिया) पर सहमति बनी। गत वर्ष के तुलना में इस बार कोलकर्मियों को 3500 रुपये ज्यादा बोनस मिलेगा। गत वर्ष 57 हजार रुपये बोनस मिला था। इस साल बोनस 12 अक्तूबर से पूर्व कर्मियों के खाते में भेज दी जायेगी। कोल इंडिया के करीब 70 हजार कर्मियों को बोनस मिलेगा। सीसीएल के करीब 38,253 तथा बीसीसीएल के करीब 46,317 कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। सीएमपीडीआई के करीब 2438 कर्मी इसके लाभुक होंगे।

एनसीएल सीएमडी ने की अध्यक्षता

बैठक की अध्यक्षता स्ट्रेंडराइजेशन कमेटी के अध्यक्ष व एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने की। बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन एके झा, डीपी आरपी श्रीवास्तव, एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा के अलावा कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनी (सिर्फ सीसीएल को छोड़कर) के निदेशक कार्मिक उपस्थित थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख