ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) और केंद्र की मोदी सरकार के बीच भी तनातनी की खबरें आने लगी हैं। ऐसी खबरें डिप्टी गवर्नर डा. विरल आचार्य के उस बयान के बाद आ रही हैं, जिसमें उन्होंने देश के इस केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर आवाज बुलंद की थी। इस बीच आरबीआई कर्मचारियों के संगठन ने डिप्टी गवर्नर का समर्थन किया है। दरअसल, आरबीआई के कर्मचारी यूनियन ने सरकार को पत्र लिखा है कि सरकार के द्वारा बैंक की स्वायत्तता को खतरा पहुंचाया जा रहा है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के बयान के बाद टकराव सार्वजनिक होने से केंद्र सरकार परेशान और नाराज है। केंद्र को आशंका है कि इस वाकये से इनवेस्टर्स की नजर में देश की छवि खराब हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दफ्तर (पीएमओ) में तैनात एक अफसर ने पूरे घटनाक्रम को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि इस तरह से मामला सार्वजनिक नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार काफी परेशान है.हालांकि, सरकार को आरबीआई से तो ऐसी उम्मीद नहीं थी। रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य अफसर ने कहा कि सरकार आरबीआई की स्वायत्तता और स्वतंत्रता का सम्मान करती है, मगर उन्हें अपनी जिम्मेदारियों से भी वाकिफ होना चाहिए।

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के खाता धारकों और एटीएम धारकों के लिए जरूरी खबर है। एसबीआई ने 31 अक्टूबर 2018 से एटीएम से कैश निकासी की नई लिमिट लागू करने का ऐलान किया है। अब एसबीआई का क्लासिक और मास्ट्रो डेबिट कार्ड धारक 31 अक्टूबर से सिर्फ 20 हजार रुपए प्रतिदिन निकाल सकेंगे। एसबीआई खाता धारकों को झटका देने वाली यह खबर 31 अक्टूबर से प्रभावी हो रही है। अभी एटीएम से कैश निकासी की यह सीमा 40 हजार रुपए प्रतिदिन है। लेकिन 31 अक्टूबर के बाद एसबीआई क्लासिक और मास्ट्रो डेबिट कार्ड धारक 20,000 रुपए प्रतिदिन से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे।

एक सूचना जारी करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा कैश निकासी एसबीआई के खाता धारक करते हैं। ये खाता धारक यदि एक दिन में ज्यादा कैश निकालना चाहते हैं तो बैंक की ओर से जारी किए जाने वाले दूसरे श्रेणी के डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिनमें की कैश निकासी की लिमिट ज्यादा है।

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 11वें दिन कमी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे की कटौती हुई जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 80.05 रुपए प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल के दाम में 0.33 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत घटकर 75.05 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली के साथ-साथ मुबंई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 0.39 पैसे की कटौती के बाद इसकी कीमत 85.54 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दाम में 0.35 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद इसकी कीमत 77.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

शनिवार को भी घटे दाम:

शनिवार को पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 35 पैसे सस्ता हुआ। तेल विपणन कंपनियों ने देश के अन्य शहरों में भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कटौती की है। चार अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल पर शुल्क में कटौती लागू होने के बाद से तुलना करें तो पेट्रोल दिल्ली में 3.55 रुपये रुपये और डीजल 1.07 रुपये तक सस्ता हो चुका है।

नई दिल्ली: विदेशों में मजबूती के रुख और रुपए के कमजोर होने के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की त्यौहारी और शादी ब्याह की मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए की तेजी के साथ छह वर्ष के उच्चतम स्तर 32,625 रुपए प्रति दस ग्राम को छू गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं की मांग में आई कमी से चांदी 130 रुपए सस्ती होकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 0.57 डॉलर की गिरावट में 1233.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा हालांकि 4.30 डॉलर की तेजी में 1,235.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह वैश्विक बाजार में चांदी में तेजी रही और यह 0.05 डॉलर उछलकर 14.740 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख