ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कीव: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव में शनिवार को सड़कों पर राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की के साथ न केवल चहल कदमी की बल्कि स्थानीय लोगों से जाकर भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। कीव और आसपास के इलाकों से रूसी सेना के पीछे हटने और यूक्रेन द्वारा यूरोपीय देशों से हथियारों की मांग के बीच इस मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस दौरान बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन के शहरों में नागरिकों की निकल रही लाशों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रतिष्ठा को "स्थायी रूप से प्रदूषित" कर दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बगल में खड़े जॉनसन ने कहा, "पुतिन ने बुचा और इरपिन जैसी जगहों पर जो किया है, वह युद्ध अपराध है जिसने उनकी प्रतिष्ठा और उनकी सरकार की प्रतिष्ठा को स्थायी रूप से दूषित कर दिया है।"

जॉनसन इस सप्ताह के अंत में कीव का दौरा करने वाले नवीनतम यूरोपीय नेता बन गए हैं। उनका दौरा ऐसे समय में हुआ है जब कई शहरों में रूसी आक्रमण के हमले के अवशेष के बीच से शवों का निकलना जारी है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार मध्यरात्रि को हुए मतदान में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। नेशनल असेंबली के इस अहम सत्र की अध्यक्षता कर रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अयाज सादिक ने कहा कि नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नामांकन पत्र रविवार दोपहर दो बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं और इनकी जांच दोपहर तीन बजे तक होगी। विपक्ष ने शहबाज़ शरीफ़ को अपना पीएम उम्मीदवार घोषित किया है। मुल्क के नए प्रधानमंत्री को चुनने के लिए सदन की अगली बैठक 11 अप्रैल को दोपहर दो बजे शुरू होगी।

इस बीच, इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान के खिलाफ याचिका भी दायर की गई है। इमरान के अलावा फवाद चौधरी और शाह महमूद के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है। तीनों का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) लिस्ट में डाले जाने की मांग की गई है। याचिका पर 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार मध्यरात्रि को हुए मतदान में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। खान के प्रधानमंत्री पद से हटते ही उनके करीबियों पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद खान के पार्टी प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर रात में ही छापेमारी की गई है। इस दौरान उनके घरवालों के फोन छीन लिए गए. इमरान खान की पार्टी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

इमरान खान देश के इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय 69 वर्षीय खान निचले सदन में उपस्थित नहीं थे और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों ने भी वोटिंग से वॉकआउट किया। इस बीच, पीटीआई के सांसद फैसल जावेद ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही इमरान खान ने प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास छोड़ दिया।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में शनिवार, 9 अप्रैल को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया गया। इमरान खान पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव वोट में विफल रहे। इमरान खान सरकार गिर गई है। शहबाज शरीफ के पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होने की संभावना है। खान संसद के अंदर मौजूद नहीं थे।

पाकिस्तान में शनिवार को दिन भर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद देर रात अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई। लेकिन वोटिंग का एलान करने के बाद स्पीकर ने पद से इस्तीफा दे दिया और कार्यवाहक स्पीकर के दिशा निर्देशन में मतदान प्रारंभ हुआ। विपक्ष का दावा है कि उसके पास इमरान खान सरकार के खिलाफ पर्याप्त वोट हैं। वहीं वोटिंग के बीच ही सत्तारूढ़ पीटीआई के सांसद नेशनल असेंबली से बाहर निकल गए। सिर्फ विपक्षी सांसद ही नेशनल असेंबली में रह गए। इमरान ने भी प्रधानमंत्री आवास भी छोड़ दिया और बनीगाला के लिए रवाना हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख